80 साल के अमिताभ बच्चन अरेस्ट! तस्वीर देख महानायक के फैन्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

महानायक अमिताभ बच्चन की तस्वीर देखने के बाद इंटरनेट पर उनके फैन्स तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। कोई उन्हें उनकी फिल्म डॉन का डायलॉग याद दिला रहा है तो कोई कह रहा है कि उन्होंने खुद 5 दशक से लंबे वक्त से दर्शकों को अरेस्ट करके रखा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अरेस्ट हो गए हैं। यह हम नहीं कह रहे, बल्कि खुद बिग बी ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है। 80 साल के अमिताभ बच्चन ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वे मुंबई पुलिस की वैन के पास खड़े दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने मजाक करते हुए लिखा है, "अरेस्टेड." हालांकि उनके फैन्स को भी उनका यह मजाक समझने में देरी नहीं लगी। वे तरह-तरह के कमेंट कर इस तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

बिग बी की तस्वीर पर इंटरनेट यूजर्स के रिएक्शन

Latest Videos

अमिताभ बच्चन की तस्वीर देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, "भूतनाथ को कोई अरेस्ट नहीं कर सकता।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है सर।" एक यूजर ने लिखा है, "5 दशक से लंबे वक्त से दर्शकों को अरेस्ट कर रखा है।" एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा है, "आखिरकार डॉन को मुंबई पुलिस ने पकड़ लिया।" एक यूजर का कमेंट है, "किस पुलिस वाले का दिन खराब हो गया, जो आपको अरेस्ट करेगा।" एक यूजर ने लिखा है, तो फाइनली 14 मुल्कों की पुलिस को सफलता मिल गई।

 

 

बिना हेलमेट बाइक की सवारी कर हुए थे ट्रोल

हाल ही में अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वे एक अजनबी के साथ बाइक की सवारी करते दिखाई दे रहे थे। हालांकि, इस दौरान ना तो बिग बी ने हेलमेट पहना था और ना ही बाइक चला रहे शख्स ने। इस तस्वीर की वजह से लोगों ने उन्हें ट्रोल किया था और हेलमेट पहनने की सलाह दी थी। कई इंटरनेट यूजर्स ने तो मुंबई पुलिस को टैग कर बिग बी के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की थी। हालांकि, बाद में महानायक ने सफाई दी थी कि वे सेट पर एक क्रू मेंबर की मोटर साइकिल जरिए लोगों को बेवकूफ बना रहे थे। असल में भी कहीं गए नहीं थे।

अमिताभ बच्चन की आने वाली फ़िल्में

वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन को पिछली बार राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म 'ऊंचाई' में देखा गया था। उनकी आने वाली फिल्मों में 'गणपत', 'घूमर', 'प्रोजेक्ट K' और 'बटरफ्लाई' शामिल हैं। वे जल्दी ही 'कौन बनेगा करोड़पति' के नए सीजन से टीवी पर वापसी भी करेंगे।

और पढ़ें …

'द केरल स्टोरी' के बाद इस फिल्म के विरोध में आए इस्लामिक संगठन, लीड एक्ट्रेस के घर के बाहर लगानी पड़ी पुलिस

लेस्बियन हैं बड़े अच्छे लगते हैं 2 फेम अंजुम फकीह? एक्ट्रेस ने दी सफाई

मां बनने जा रहीं 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' की प्रिया दिशा परमार, बेबी बंप ही नहीं, होने वाले बच्चे की झलक भी दिखा दी

1 CR कमाने वाली सोशल मीडिया स्टार, सेमी न्यूड PIC की वजह से हुई थी बैन

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'