80 साल के अमिताभ बच्चन अरेस्ट! तस्वीर देख महानायक के फैन्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

Published : May 19, 2023, 02:19 PM ISTUpdated : May 19, 2023, 03:02 PM IST
Amitabh Bachchan Arrested

सार

महानायक अमिताभ बच्चन की तस्वीर देखने के बाद इंटरनेट पर उनके फैन्स तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। कोई उन्हें उनकी फिल्म डॉन का डायलॉग याद दिला रहा है तो कोई कह रहा है कि उन्होंने खुद 5 दशक से लंबे वक्त से दर्शकों को अरेस्ट करके रखा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अरेस्ट हो गए हैं। यह हम नहीं कह रहे, बल्कि खुद बिग बी ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है। 80 साल के अमिताभ बच्चन ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वे मुंबई पुलिस की वैन के पास खड़े दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने मजाक करते हुए लिखा है, "अरेस्टेड." हालांकि उनके फैन्स को भी उनका यह मजाक समझने में देरी नहीं लगी। वे तरह-तरह के कमेंट कर इस तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

बिग बी की तस्वीर पर इंटरनेट यूजर्स के रिएक्शन

अमिताभ बच्चन की तस्वीर देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, "भूतनाथ को कोई अरेस्ट नहीं कर सकता।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है सर।" एक यूजर ने लिखा है, "5 दशक से लंबे वक्त से दर्शकों को अरेस्ट कर रखा है।" एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा है, "आखिरकार डॉन को मुंबई पुलिस ने पकड़ लिया।" एक यूजर का कमेंट है, "किस पुलिस वाले का दिन खराब हो गया, जो आपको अरेस्ट करेगा।" एक यूजर ने लिखा है, तो फाइनली 14 मुल्कों की पुलिस को सफलता मिल गई।

 

 

बिना हेलमेट बाइक की सवारी कर हुए थे ट्रोल

हाल ही में अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वे एक अजनबी के साथ बाइक की सवारी करते दिखाई दे रहे थे। हालांकि, इस दौरान ना तो बिग बी ने हेलमेट पहना था और ना ही बाइक चला रहे शख्स ने। इस तस्वीर की वजह से लोगों ने उन्हें ट्रोल किया था और हेलमेट पहनने की सलाह दी थी। कई इंटरनेट यूजर्स ने तो मुंबई पुलिस को टैग कर बिग बी के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की थी। हालांकि, बाद में महानायक ने सफाई दी थी कि वे सेट पर एक क्रू मेंबर की मोटर साइकिल जरिए लोगों को बेवकूफ बना रहे थे। असल में भी कहीं गए नहीं थे।

अमिताभ बच्चन की आने वाली फ़िल्में

वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन को पिछली बार राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म 'ऊंचाई' में देखा गया था। उनकी आने वाली फिल्मों में 'गणपत', 'घूमर', 'प्रोजेक्ट K' और 'बटरफ्लाई' शामिल हैं। वे जल्दी ही 'कौन बनेगा करोड़पति' के नए सीजन से टीवी पर वापसी भी करेंगे।

और पढ़ें …

'द केरल स्टोरी' के बाद इस फिल्म के विरोध में आए इस्लामिक संगठन, लीड एक्ट्रेस के घर के बाहर लगानी पड़ी पुलिस

लेस्बियन हैं बड़े अच्छे लगते हैं 2 फेम अंजुम फकीह? एक्ट्रेस ने दी सफाई

मां बनने जा रहीं 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' की प्रिया दिशा परमार, बेबी बंप ही नहीं, होने वाले बच्चे की झलक भी दिखा दी

1 CR कमाने वाली सोशल मीडिया स्टार, सेमी न्यूड PIC की वजह से हुई थी बैन

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 की वो 10 इंडियन फ़िल्में, जिन्हें गूगल पर लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया
Dhurandhar X Review: एक्शन पैक्ड, देशभक्ति से भरी... 'धुरंधर' देख क्या बोले लोग