BOX OFFICE ही अब OTT पर धमाका करने के मूड में सलमान खान, इतने सालों के लिए साइन की करोड़ों की डील

Published : May 19, 2023, 10:53 AM ISTUpdated : May 19, 2023, 11:03 AM IST
salman khan signs multi crore deal

सार

Salman Khan Signs Multi Crore Deal. सलमान खान को लेकर एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसे सुनने के बाद फैन्स खुषशी से उछल रहे हैं। दरअसल, उन्होंने आने वाले 5 सालों के लिए अपनी फिल्मों के डिजिटल राइट्स के लिए करोड़ों की डील साइन की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अपनी पिछली फिल्म किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिलने के बावजूद सलमान खान (Salman Khan) को आज भी फिल्म बिजनेस में सबसे मजबूत सुपरस्टार में से एक माना जाता है। सलमान के करीबी सूत्रों ने ईटाइम्स को बताया कि उन्होंने इस जनवरी से शुरू होने वाली अपनी सभी फिल्मों के स्पेशल सेटेलाइट राइट्स के लिए जी 5 के साथ 5 साल का करार किया है। कहा जा रहा है कि यह डील करोड़ों में साइन हुई है। हालांकि, सही आंकड़ा अभी तक सामने नहीं आया है। इस सौदे के तहत पहली फिल्म उनकी आखिरी रिलीज किसी का भाई किसी की जान होगी, जिसमें पूजा हेगड़े और वेंकटेश ने भी काम किया था। जी 5 फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर भी थे।

पुराना है जी 5 और सलमान खान का रिश्ता

जी 5 और सलमान का रिश्ता बहुत पुराना है, उन्होंने ही सलमान खान की राधे को डिजिटल रूप से रिलीज किया था और इसे इतना बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल था कि पहले दिन उनका सर्वर क्रैश हो गए। सूत्र का कहना है कि सलमान के पास सुपरस्टार के रूप में सबसे बेहतरीन लाइनअप है। उन्होंने हाल ही में खुलासा किया कि वह करन जौहर के प्रोडक्शन के साथ एक फिल्म कर रहे हैं। वहीं, सूरज बड़जात्या उनके साथ एक फिल्म की योजना बना रहे हैं, जिसका नाम प्रेम की शादी है। सलमान के भाई सोहेल खान भी अपने सब्जेक्ट के साथ रेडी हैं।

सलमान खान की टाइगर 3 इस डील का हिस्सा नहीं

रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान की टाइगर 3 इस सौदे का हिस्सा नहीं होगी क्योंकि यश राज फिल्म्स ने इसकी पहले से ही एक अन्य प्लेटफॉर्म के साथ डील कर ली है। इस सौदे के लिए जिस राशि का आदान-प्रदान किया जाएगा वह अभी भी सीक्रेट रखा गया है। खबरों की मानें तो पिछली बार जब सलमान ने इसी तरह की डील की थी तो उन्हें करीब 400 से 500 करोड़ रुपए दिए गए थे।

 

ये भी पढ़ें...

कौन से हैं वो 40 सेकंड जिसने बदल दी थी नवाजुद्दीन सिद्दीकी की किस्मत

ब्लू लिपस्टिक-हैवी नेकपीस में उर्वशी रौतेला ने ढाया कहर, Cannes Photos

ऐश्वर्या राय का यूनिक लुक रहा इम्प्रेसिव, Cannes में बच्चन बहू का जलवा

किस हरकत की वजह से इस नेशनल अवॉर्डी हीरोइन को बोला जा रहा उर्फी जावेद

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 की वो 10 इंडियन फ़िल्में, जिन्हें गूगल पर लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया
Dhurandhar X Review: एक्शन पैक्ड, देशभक्ति से भरी... 'धुरंधर' देख क्या बोले लोग