The Kerala Story के प्रोड्यूसर ने ममता बनर्जी से हाथ जोड़कर की ये अपील, SC के फैसले के बाद विपुल शाह ने उठाए सवाल

Published : May 18, 2023, 11:02 PM IST
Vipul Shah

सार

पश्चिम बंगाल में फिल्म पर बैन के बीच विपुल अमृतलाल शाह ने सीएम ममता बनर्जी से 'हाथ जोड़कर' फिल्म देखने की गुहार लगाई, उन्होंने कहा, "यह सिर्फ एक बहाना था कि बंगाल में मूवी दिखाने से कानून- व्यवस्था बिगड़ सकती है।

एंटरटेनमेंट डेस्क । द केरल स्टोरी ( The Kerala Story ) के प्रोड्यूसर विपुल शाह ने फिल्म पर बैन लगाने के बीच पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ( CM Mamata Banerjee)   से फिल्म देखने की अपील की है । विपुल अमृतलाल शाह  ( VIPUL AMRUTLAL SHAH ) ने सीएम ममता बनर्जी से मूवी देखने के लिए हाथ जोड़कर फिल्म देखने की गुहार लगाई है । बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में फिल्म पर लगाए गए बैन पर रोक लगा दी है।

ममता बनर्जी ने किया था बड़ा दावा

द केरल स्टोरी 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म की कहानी को लेकर अलग- अलग रिएक्शन देखने को मिला है। यूपी, एमपी और हरियाणा सहित कई राज्यों में एक हफ्ते के अंदर इसे टैक्स फ्री कर दिया गया था, वहीं पश्चिम बंगाल में 8 मई से इस फिल्म पर रोक लगा दी गई थी । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया था कि इस फिल्म से कानून और व्यवस्था बिगड़ सकती है। अब, विपुल अमृतलाल शाह ने सीएम से उनके साथ फिल्म देखने और इस पर खुलकर बात करने की गुहार लगाई है ।

निर्माता विपुल अमृतलाल शाह ने सीएम ममता बनर्जी से केरल की कहानी देखने के लिए हाथ जोड़कर अपील की है । इससे पहले SC ने पश्चिम बंगाल में फिल्म पर लगे बैन पर रोक लगा दी है।

विपुल अमृतलाल शाह ने ममता बनर्जी से फिल्म देखने की अपील

पश्चिम बंगाल में फिल्म पर बैन के बीच विपुल अमृतलाल शाह ने सीएम ममता बनर्जी से 'हाथ जोड़कर' फिल्म देखने की गुहार लगाई, उन्होंने एएनआई से कहा, "यह सिर्फ एक बहाना था कि कानून और व्यवस्था बिगड़ सकती है। जबकि फिल्म को बंगाल में 3.5 दिनों के लिए दिखाया गया था, तब तक एक भी घटना नहीं हुई थी। इसका मतलब है कि कानून को लेकर कोई समस्या नहीं थी, ऐसी किसी भी घटना का कोई मौका नहीं था। यह बहाना था। सुप्रीम कोर्ट ने आज इन सभी बातों को खारिज कर दिया है। अब पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु के लोग इस फिल्म का आनंद लेंगे।"

उन्होंने आगे कहा, 'मैं हाथ जोड़कर ममता दीदी से कहना चाहूंगा कि इस फिल्म को हमारे साथ देखें और अगर उन्हें ऐसा कुछ मिलता है तो हमसे बात करें। हम उनकी सभी आलोचनाओं को सुनना चाहेंगे और अपना विज़न पेश करना चाहेंगे ।

 

 

 

 

इससे पहले, विपुल अमृतलाल शाह ने कहा था, “अगर उसने ऐसा किया है, तो हम कानूनी कार्रवाई करेंगे। कानून के प्रावधानों के तहत जो भी संभव होगा, हम लड़ेंगे।”

ये भी पढ़ें- 

अक्षरा सिंह के साथ इस कदर रोमांटिक हुए विक्रांत सिंह, एक्ट्रेस ने भी कह दिया- 'जानू आई लव यू'

PREV

Recommended Stories

2025 की वो 10 इंडियन फ़िल्में, जिन्हें गूगल पर लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया
Dhurandhar X Review: एक्शन पैक्ड, देशभक्ति से भरी... 'धुरंधर' देख क्या बोले लोग