डॉन 3 में इस बड़े एक्टर ने किया शाहरुख खान को रिप्लेस, मेकर्स वीडियो शेयर कर जल्द करेंगे अनाउंसमेंट

Published : May 19, 2023, 10:32 AM IST
Don 3 Ranveer Singh replaces Shah Rukh Khan

सार

'डॉन' का जल्द तीसरा पार्ट बनने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म के तीसरे पार्ट में रणवीर सिंह ने शाहरुख खान को रिप्लेस कर दिया है। वहीं कहा यह भी जा रहा है कि फिल्म के मेकर्स जल्द इसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी करने वाले हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. पॉपुलर फिल्म 'डॉन' का जल्द तीसरा पार्ट बनने जा रहा है। लंबे इंतजार के बाद प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी ने इस बात को कंफर्म करते हुए बताया था कि इस एक्शन थ्रिलर फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी जा रही है। वहीं अब फिल्म के लीड एक्टर को लेकर एक अपडेट सामने आया है।

रणवीर सिंह ने किया शाहरुख को रिप्लेस

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स ने 'डॉन 3' के लिए रणवीर सिंह को फाइनल कर लिया है। वहीं, रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि कास्टिंग में हुए बदलाव की जानकारी शाहरुख खान को पहले ही दी जा चुकी है। हालांकि, अभी तक मेकर्स ने इस पर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है।

रणवीर पहले भी कर चुके हैं एक्सेल एंटरटेनमेंट के साथ काम

फिल्म से जुड़े एक सूत्र का कहना है कि फिल्म में शाहरुख को हटाने के बाद फिल्म के मेकर्स एक पॉपुलर एक्टर की तलाश कर रहे थे, जो डॉन की विरासत को आगे ले जा सके और इस कैरेक्टर के साथ न्याय कर सके। आखिरकार मेकर्स ने रणवीर को चुन लिया है। रणवीर एक्सेल एंटरटेनमेंट के पसंदीदा रहे हैं और उनकी फिल्म 'दिल धड़कने दो' और 'गली बॉय' जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुके हैं।

रणवीर ने डॉन का प्रमोशनल वीडियो कर लिया है शूट

यह भी कहा जा रहा है कि मेकर्स रणवीर के साथ 'डॉन 3' की अनाउंसमेंट करने की प्लानिंग कर रहे हैं। फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है कि रणवीर इस फिल्म का प्रमोशनल वीडियो पहले ही शूट कर चुके हैं। आपको बता दें चंद्र बरोट द्वारा डायरेक्टेड एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'डॉन' 1978 को रिलीज हुई थी। उसके बाद 2011 में डॉन के दूसरे पार्ट को रिलीज किया, जिसमें लीड रोल में शाहरुख और प्रियंका थे।

और पढ़ें..

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने छोटे- छोटे सीन से की करियर की शुरुआत, इन 10 किरदारों ने बनाया सुपर स्टार

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 की वो 10 इंडियन फ़िल्में, जिन्हें गूगल पर लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया
Dhurandhar X Review: एक्शन पैक्ड, देशभक्ति से भरी... 'धुरंधर' देख क्या बोले लोग