सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सुष्मिता सेन अपने एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ नजर आ रही हैं। अब इस वीडियो को देखने के बाद लोगों का कहना है कि दोनों का पैचअप हो गया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को हाल ही में अपने एक्स-बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ दिवाली पार्टी में स्पॉट किया गया। अब वहां से सुष्मिता और रोहमन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो दोनों हाथों में हाथ डाले हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद सुष्मिता और रोहमन रोमांटिक पोज देकर पैपराजी को पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं रोहमन, सुष्मिता का पल्लू भी संभालते हुए नजर आ रहे हैं। इस पार्टी में जहां सुष्मिता ने ब्लैक कलर की खूबसूरत साड़ी पहनी थी। वहीं रोहमन ने व्हाइट कलर के कुर्ता-पजामे के साथ ग्रीन ब्लेजर पहना था, जिसमें वो काफी हैंडसम लग रहे थे।
अब दोनों को यूं साथ देखकर लग रहा है कि दोनों का पैचअप हो गया है। एक फैन ने लिखा, 'कपल गोल्स।' वहीं दूसरे ने लिखा, 'पैचअप मुबारक'। हालांकि अभी तक सुष्मिता और रोहमन ने इस पर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है।
और पढ़ें..
शाहरुख खान की Jawan पर फिदा हो गए इस देश के लोग, SRK ने तो वश में कर लिया