शाहरुख खान की Jawan पर फिदा हो गए इस देश के लोग, SRK ने तो वश में कर लिया
- FB
- TW
- Linkdin
नाइजीरिया में एंटरटेनमेंट बीट में काम करने वाले जर्नलिस्ट ओगे ने जवान का रिव्यू लिखते हुए कहा कि “ऑनेस्टी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे पास सिनेमा हॉल थिएटर में लगातार 3 घंटे की फिल्म देखने की कैपेस्टी है।
ओगे ने आगे कहा कि #जवान ने मुझे दिखाया कि मैं एक्चुअली ये कर सकता हूं, एटली ने ज़बरदस्त तरीके से फिल्म का डायरेक्शन किया है।
Honestly didn't think I had the capacity to sit through a 3 hour movie at a stretch without the constraints of a cinema hall anymore. #Jawan showed me that I actually could. Atlee did a thing 🙌🏽 https://t.co/YgJ2xdhbbU
— Oge (NR) (@NollywdREinvntd) November 6, 2023
रिलीज होने के महीनों बाद भी 'जवान' की पॉप्युलैरिटी कम नहीं हुई है। भारत, दुबई, यूके, यूएसए में धूम मचाने के बाद ये फिल्म नाइजीरिया में लोगों का अपना दीवान बना रही है।
नाइजीरिया में ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने के बाद से सनसनी बन गई है । फैंस ने शाहरुख को कांग्रेचुलेशन देने के लिए एक्स ( पूर्व ट्विटर) का सहारा लिया । उनमें से ज्यादातर ने कहा कि यह फिल्म भारत के लिए बहुत 'नाइजीरियाई' है।
एक अन्य शख्स ने लिखा है, जवान ने नाइजीरिया के लोगों का दिल जीत लिया है।
Looks like #Jawan Hysteria has taken over Nigerian People.
It is a film where A man is driven by a personal vendetta to rectify the wrongs in society. It is also the Highest Grossing Indian Movie of 2023. pic.twitter.com/NIPQHUp1x9— ANSH (@anshu_aggarwal9) November 6, 2023
एक फैंस ने लिखा, "ऐसा लगता है जैसे #जवान हिस्टीरिया ने नाइजीरियाई लोगों को अपने वश में कर लिया है।
कई लोगों ने ट्वीट किया कि फिल्म देखने के बाद वे 'ऐसे रोए जैसे पहले कभी नहीं रोए।' तीन घंटे कब निकल गए लोगों को पता ही नहीं चला।
जवान हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इसने तकरीबन 1200 करोड़ की कमाई की है।