अनुष्का शर्मा ने साल 2008 में शाहरुख खान के साथ “रब ने बना दी जोड़ी” मूवी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। बैंड बाजा बारात, लेडीज़ vs रिकी बहल, सुल्तान, बदमाश कंपनी, पटियाला हाउस, जब तक है जान, ,सुई धागा: मेड इन इंडिया, दिल धड़कने दो, मटरू की बिजली का मंडोला बिजली मंडोला, पीके,बॉम्बे वेलवेट, ऐ दिल है मुश्किल जैसी फिल्मों में काम किया है।