वो हीरोइन, जिसकी पोस्ट Like कर फंसे विराट कोहली! अब दी सफाई

Published : May 03, 2025, 09:05 AM ISTUpdated : May 03, 2025, 09:08 AM IST

विराट कोहली के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से एक एक्ट्रेस की पोस्ट को लाइक किया गया, जिसके बाद इंटरनेट यूजर्स ने उनके जमकर मजे लिए। मामला तब बढ़ गया, जब लोगों ने कमेंट्स में कोहली की पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को घसीटना शुरू किया।

PREV
17

इससे पहले कि मामला हाथ से निकलता विराट कोहली ने बात संभाली। उन्होंने सोशल मीडिया पर सफाई दी और कहा कि उन्होंने एक्ट्रेस की पोस्ट लाइक नहीं की, बल्कि इंस्टाग्राम एल्गोरिदम के चलते यह अनजाने में हुआ है।

27

विराट कोहली ने अपनी पोस्ट में लिखा है, "मैं यह साफ़ करना चाहता हूं कि अपनी फीड क्लियर करते समय हो सकता है कि एन्गोरिदम ने गलती से कोई इंटरेक्शन रजिस्टर्ड कर लिया हो। इसके पीछे मेरा कोई इरादा नहीं था। मैं गुजारिश करता हूं कि बेमतलब धारणा ना बनाएं। समझने के लिए शुक्रिया।"

37

विराट की पोस्ट सामने आने के बाद उनके फैन मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग को घेर रहे हैं और उनसे एल्गोरिदम की गलती के लिए किंग कोहली से माफ़ी मांगने के लिए कह रहे हैं।

47

जिस एक्ट्रेस के फैन पेज की पोस्ट को कोहली द्वारा लाइक किया गया, उनका नाम है अवनीत कौर। विराट का लाइक इसलिए भी लोगों की नज़रों में आ गया, क्योंकि यह उनके वेरीफायड अकाउंट से किया गया था।

57

खैर, अवनीत की बात करें तो वे टीवी और फिल्मों की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। 23 साल की अवनीत 2010 से एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में एक्टिव हैं। उन्होंने जी टीवी के डांस रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर' से टीवी पर कदम रखा था। हालांकि, एक्ट्रेस के तौर पर उनका पहला शो 'मेरी मां' 2012 में लाइफ ओके पर आया था।

67

अवनीत ने बाद में 'सावित्री : एक प्रेम कहानी', 'चन्द्र नंदिनी', 'अलादीन : नाम तो सुना होगा' जैसे टीवी शो और 'मर्दानी', 'चिड़ियाखाना', 'टीकू वेड्स शेरू' और 'लव की अरेंज मैरिज' जैसी फिल्मों में काम किया है।

77

अवनीत की आने वाली फिल्मों में हॉलीवुड की 'मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग' और हिंदी की 'लव इन वियतनाम' शामिल हैं। दोनों फ़िल्में फिलहाल प्रोडक्शन स्टेज में हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories