
एंटरटेनमेंट डेस्क. विवेक ओबेरॉय की मानें तो उनकी जिंदगी में एक ऐसा वक्त भी आया था, जब हिट फिल्म देने के बाद भी वे 14-15 महीने तक बेरोजगार बैठे रहे थे। उन्हें फ़िल्में नहीं मिल रही थीं। विवेक ने यह खुलासा एक हालिया बातचीत के दौरान किया। उनकी मानें तो फिल्म इंडस्ट्री में मौजूद लॉबी द्वारा अपने साथ हुए इस व्यवहार के चलते ही उन्होंने अपना प्लान B अप्लाई किया और सक्सेसफुल बिजनेसमैन बन गए। आइए बताते हैं कि विवेक ओबेरॉय ने आखिर क्या कहा है...
विवेक ओबेरॉय ने स्क्रीन के साथ बातचीत में बताया की 'शूटआउट एट लोखंडवाला' बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही, इसके बावजूद उन्हें 14-15 महीने तक घर पर बैठना पड़ा और यही वजह थी कि उन्होंने बिजनेस की दुनिया में कदम रखा। बकौल विवेक, "मैंने 22 साल में लगभग 67 प्रोजेक्ट्स किए। लेकिन इंडस्ट्री बेहद असुरक्षित जगह है। आप अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं, अवॉर्ड जीत रहे हैं और एक्टर के तौर पर अच्छा काम कर रहे हैं। लेकिन उसी समय आपको दूसरी वजहों से काम नहीं मिलता है। 2007 के बाद जब मैंने 'शूटआउट एट लोखंडवाला' की , जिसका 'गणपत' गाना वायरल हुआ था। मैंने इसके लिए अवॉर्ड जीता था तो मुझे उम्मीद थी कि मुझे ढेर सारा काम मिलेगा। लेकिन कोई काम नहीं मिला। सक्सेसफुल फिल्म के बावजूद 14-15 महीने तक मैं घर पर बैठा था।"
बकौल विवेक, "फिर 2009 में मैंने तय किया कि मैं इस (फिल्म इंडस्ट्री) पर पूरी तरह निर्भर नहीं रहना चाहता, बल्कि अपनी आर्थिक आजादी चाहता हूं। मैं वह सिचुएशन नहीं रहना चाहता था, जहां लॉबी आपका भविष्य तय करे। कोई भी आपको कुछ भी करने के लिए मजबूर कर सकता है, क्यों वो लोग चीजों को कंट्रोल कर रहे थे।"
विवेक ओबेरॉय ने इसी बातचीत में यह भी कहा कि बिजनेस करना हमेशा उनका प्लान B था। वे कहते हैं, बिजनेस हमेशा से मेरा प्लान B था। मैंने तय किया कि सिनेमा मेरा पैशन होगा, लेकिन मेरी आजीविका बिजनेस से चलेगी। इसने मुझे अपनी आज़ादी कमाने और लॉबीज के जाल से निकलने में मदद की। अपनी आत्मा को बेचना या किसी की चापलूसी करना कम से कम मेरे लिए जिंदगी जीने का तरीका नहीं है। कुछ लोग इस तरह जीते हैं, लेकिन मेरे मामले में ऐसा नहीं है।"
पिछली बार डायरेक्टर रोहित शेट्टी की वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में नज़र आए विवेक ओबेरॉय के पास सालों से फ़िल्में नहीं हैं। लेकिन बिजनेस के दम पर उन्होंने तकरीबन 1200 करोड़ रुपए की संपत्ति बनाई है। उनकी संपत्ति कमल हासन (450 करोड़), रजनीकांत (400 करोड़) रणबीर कपूर (350 करोड़), अल्लू अर्जुन (340 करोड़) और प्रभास (250 करोड़) जैसे सुपरस्टार्स से भी ज्यादा है।
और पढ़ें…
ताबड़तोड़ बिक रहे Pushpa 2 के टिकट, रिलीज से पहले कमाए 100 करोड़
अल्लू अर्जुन की वो 7 लो बजट फ़िल्में, जो Pushpa से भी बड़ी हिट रहीं
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।