अल्लू अर्जुन की फिल्म 'Pushpa 2 : The Rule' की एडवांस बुकिंग ताबड़तोड़ हो रही है। फिल्म फिल्म रिलीज से पहले ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। जानिए क्या है ताजा अपडेट...
अल्लू अर्जुन की अपकमिंग फिल्म 'पुष्पा 2' एडवांस बुकिंग से ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। इस मामले में यह राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर 'RRR' को पछाड़ते हुए आगे निकल गई है।
ट्रेड ट्रैकर वेबसाइटSacnilk के मुताबिक़, भारत में 'पुष्पा 2' की एडवांस बुकिंग ग्रॉस 70 करोड़ रुपए की हो गई है, जबकि ओवरसीज में इसने ग्रॉस 30 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।
एडवांस बुकिंग से दुनियाभर में 100 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन करने वाली 'पुष्पा 2' इस साल की दूसरी फिल्म है। इससे पहले प्रभास स्टारर 'कल्कि 2898 AD' यह कमाल कर चुकी है।
अगर अकेले भारत की बात करें तो यह 'RRR' की एडवांस बुकिंग से आगे निकल गई है। 'RRR' ने एडवांस बुकिंग से पहले दिन 58.73 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
देश में पहले दिन की एडवांस बुकिंग के मामले में 'पुष्पा 2' अभी 'बाहुबली 2' और 'KGF Chapter 2' से पीछे है। दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग क्रमशः 90 करोड़ और 80 करोड़ रुपए थी।
रिपोर्ट्स की मानें तो भारत में 28 हजार शोज के लिए पुष्पा 2 के 20 लाख टिकट बिक चुके हैं। यह बुकिंग फिल्म के सभी वर्जनों के 2D, 4DX और IMAX फ़ॉर्मेट के लिए हुई है।
'पुष्पा 2' 5 दिसंबर को तेलुगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में वर्ल्डवाइड रिलीज होगी। सुकुमार निर्देशित इस फिल्म में अल्लू संग रश्मिका मंदाना और फहाद फाजिल की भी अहम् भूमिका है।