War 2 Day 2 Collection: 2 दिन में 100 करोड़ पार हुई Jr NTR-ऋतिक रोशन की फिल्म, जानें कमाई

Published : Aug 16, 2025, 08:46 AM IST

War 2 Box Office: जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन की फिल्म 'वॉर 2' की कमाई में दूसरे दिन ग्रोथ हुई। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी यह फिल्म दो दिन में ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। इस स्पाय एक्शन थ्रिलर मूवी ने दूसरे दिन कितनी कमाई की?

PREV
15
War 2 की दूसरे दिन की कमाई?

ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो पहले दिन के बाद दूसरे दिन भी 'वॉर 2' ने भारत में 50 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया। शुक्रवार (Day 2) को इस फिल्म की कमाई में ग्रोथ भी देखी गई। हालांकि, यह बहुत ज्यादा नहीं है। लेकिन 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी का फायदा इसे मिला है। दूसरे दिन 'वॉर 2' ने पहले दिन के मुकाबले 10.28 फीसदी की ग्रोथ के साथ करीब 57.35 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।

25
'वॉर 2' का दो दिन का कुल कलेक्शन

पहले दिन 'वॉर 2' ने लगभग 52 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इस हिसाब से देखें तो दो दिन में इसकी कमाई तकरीबन 109.35 करोड़ रुपए हो गई है। दो दिन में 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली इस फिल्म को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि तीसरे दिन शनिवार को जन्माष्टमी और वीकेंड का फायदा इस फिल्म को मिल सकता है और तीन दिन में भारत में 150 करोड़ के आंकड़े को पार कर सकती है।

35
ऋतिक रोशन की 8वीं 100 करोड़ी फिल्म 'वॉर 2'

'वॉर 2' ऋतिक रोशन के करियर की 8वीं 100 करोड़ी फिल्म बनी है। इससे पहले अग्निपथ (115 करोड़), कृष 3 (244.50 करोड़), बैंग बैंग (181 करोड़), काबिल (103.84 करोड़), सुपर 30 (146.94 करोड़), वॉर (318 करोड़) और फाइटर (205.55 करोड़) इस क्लब में शामिल हो चुकी हैं।

45
जूनियर एनटीआर की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म बनी 'वॉर 2'

दो दिन में ही 'वॉर 2' वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर जूनियर एनटीआर की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है। फिल्म ने दो दिन में दुनियाभर में 168 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की। इसने उनकी ‘अरविंद समेता’' को पीछे छोड़ दिया है, जिसने वर्ल्डवाइड 160 करोड़ रुपए कूटे थे। जूनियर एनटीआर की 2 सबसे कमाऊ फ़िल्में RRR और देवरा पार्ट 1 हैं, जिनकी वर्ल्डवाइड कमाई क्रमशः  लगभग 1275.51 करोड़ रुपए और 428.39 करोड़ रुपए रही थी।

55
किया आडवाणी की टॉप 5 फिल्मों में शामिल हुई 'वॉर 2'

कियारा आडवाणी 'वॉर 2' की लीड एक्ट्रेस हैं और यह उनके करियर की अब तक की 5वीं सबसे कमाऊ बॉलीवुड फिल्म बन गई है। भारत में कियारा आडवाणी की 5 सबसे कमाऊ बॉलीवुड फ़िल्में इस प्रकार हैं :-

  1. कबीर सिंह -  278.80 करोड़ रुपए
  2. गुड न्यूज़ -  205.09 करोड़ रुपए
  3. भूल भुलैया 2 - 184.32 करोड़ रुपए
  4. एम एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी -  133.09 करोड़ रुपए
  5. वॉर 2 - 109.35 करोड़ रुपए
Read more Photos on

Recommended Stories