War 2 Day 7 Collection: ऋतिक रोशन की फिल्म के 8 दिन में 200 करोड़ पक्के! अब तक की इतनी कमाई

Published : Aug 21, 2025, 10:24 AM IST

War 2 Box Office Report: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'वॉर 2' धमाकेदार शुरुआत के बाद वीक डे में धीमी रफ़्तार से आगे बढ़ रही है। 7  दिन बाद भी फिल्म 200 करोड़ क्लब में शामिल होने से चूक गई है। जानिए फिल्म ने 7वें दिन कितने करोड़ की कमाई की?

PREV
15
'वॉर 2' की 7वें दिन की कमाई

ट्रेड ट्रैकर वेबसाइट sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक़, 52 करोड़ रुपए से ओपनिंग करने वाली 'वॉर 2' ने 7वें दिन यानी बुधवार को लगभग 5.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। अगर छठे दिन के कलेक्शन से तुलना करें तो इसकी कमाई में तकरीबन 39 फीसदी की गिरावट आई है। मंगलवार को इस फिल्म का कलेक्शन लगभग 9 करोड़ रुपए हुआ था।

25
'वॉर 2' का 7 दिन का कलेक्शन कितना हुआ?

अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म 'वॉर 2' ने 7 दिन में 199 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। यानी 200 करोड़ में क्लब में शामिल होने के लिए इसे बस 1 करोड़ रुपए और कमाने हैं। यकीनन 8वें दिन यानी गुरुवार के कलेक्शन के साथ यह 200 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगी।

इसे भी पढ़ें : War 2 बनी 2025 की 5वीं सबसे कमाऊ फिल्म, 'कुली' ने 'महावतार नरसिम्हा' को छोड़ा पीछे

35
'वॉर' के मुकाबले पीछे चल रही 'वॉर 2'

'वॉर 2' की कमाई की रफ़्तार इतनी धीमी है कि यह फिल्म इसी के पहले पार्ट ‘वॉर’ के मुकाबले बेहद पीछे चल रही है। 2019 में रिलीज हुई 'वॉर' ने शुरुआती 7 दिन में 216.65 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया था, जो 'वॉर 2' के मुकाबले 26.50 करोड़ रुपए ज्यादा था।

45
ऋतिक रोशन की चौथी सबसे कमाऊ फिल्म बनी 'वॉर 2'

'वॉर 2' भारत में ऋतिक रोशन की चौथी सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है। इसने 2014 में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'बैंग बैंग' को पीछे धकेल दिया है। पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर वॉर, कृष 3 और फाइटर हैं, जिनकी कमाई क्रमशः 303.34 करोड़ रुपए, 231.79 करोड़ रुपए और 212.79 करोड़ रुपए रही थी।

इसे भी पढ़ें : War 2 देखकर पीटा 'वॉर' के असिटेंट डायरेक्टर ने माथा, कह डाली बड़ी बात

55
'वॉर 2' के बजट की रिकवरी लग रही मुश्किल

'वॉर 2' का बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन जिस तरह से गिरता जा रहा है, उसे देखते हुए इसका बजट रिकवर करना भी मुश्किल लग रहा है। यशराज फिल्म्स के स्पाय यूनिवर्स की इस फिल्म का निर्माण लगभग 325 करोड़ रुपए में हुआ है। यानी अभी इसे बजट निकालने के लिए लगभग 135 करोड़ रुपए और कमाने होंगे। 

Read more Photos on

Recommended Stories