कौन है छोटे बजट की फिल्मों का वो सुपरहिट हीरो, 7 में से एक मूवी 400Cr पार, 4 हुईं 100 करोड़ी

Published : Aug 20, 2025, 01:26 PM IST

Ayushmann Khurrana Low Budget Hit Films: आयुष्मान खुराना की फिल्म थामा का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ था, जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया। मूवी दीवाली के मौके पर रिलीज होगी। इसी बीच आपको उनकी लो बजट धांसू कमाऊ फिल्मों के बारे में बता रहे हैं। 

PREV
17
आयुष्मान खुराना की फिल्म बरेली की बर्फी

2017 में आई आयुष्मान खुराना की फिल्म बरेली की बर्फी को अश्विनी अय्यर तिवारी ने डायरेक्ट किया था। इस रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म में कृति सेनन, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी और सीमा पाहवा लीड रोल में थे। 20 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 58.75 करोड़ का बिजनेस किया था।

27
आयुष्मान खुराना की फिल्म विक्की डोनर

डायरेक्टर सूजीत सरकार की फिल्म विक्की डोनर 2012 में रिलीज हुई थी। रोमांटिक कॉमेडी फिल्म को जॉन अब्राहम के प्रोडक्शन वेंचर, इरोस इंटरनेशनल, सुनील लुल्ला और राइजिंग सन फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया था। आयुष्मान खुराना और यामी गौतम के साथ अन्नू कपूर, डॉली अहलूवालिया लीड में थे। 4 करोड़ के बजट की इस फिल्म ने 68.32 करोड़ कमाए थे।

37
आयुष्मान खुराना की फिल्म दम लगाके हईशा

2015 में आई फिल्म दम लगाके हईशा में आयुष्मान खुराना-भूमि पेडनेकर लीड रोल में थे। डायरेक्टर शरत कटारिया की इस फिल्म को यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया था। 14 करोड़ बजट वाली इस फिल्म ने 113.85 करोड़ का कारोबार किया था।

47
आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2

राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित और बालाजी मोशन पिक्चर्स के तहत एकता कपूर-शोभा कपूर द्वारा निर्मित कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ड्रीम गर्ल 2 2023 में रिलीज हुई थी। फिल्म में आयुष्मान खुराना, अनन्या पांडे, परेश रावल, अन्नू कपूर, राजपाल यादव, विजय राज, असरानी, ​​अभिषेक बनर्जी, मनजोत सिंह और सीमा पाहवा लीड रोल में थे। 35 करोड़ के बजट वाली इस मूवी ने 140.56 करोड़ कमाए थे।

57
आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल

2019 में आई कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ड्रीम गर्ल के डायरेक्टर राज शांडिल्य थे। इसे एकता कपूर ने प्रोड्यूसर किया था। आयुष्मान खुराना और नसरत भरूचा की इस फिल्म का बजट 28 करोड़ था। इसने 200.80 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था।

67
आयुष्मान खुराना की फिल्म बधाई हो

2018 में आई कॉमेडी ड्रामा फिल्म बधाई हो के डायरेक्टर अमित रविन्द्रनाथ शर्मा थे। इसका निर्माण आलिया सेन, हेमंत भंडारी, विनीत जैन ने किया था। इसमें आयुष्मान खुराना और नीना गुप्ता के साथ गजराज राव, सुरेखा सीकरी, शार्दुल राणा और सान्या मल्होत्रा लीड रोल में थे। फिल्म का बजट 29 करोड़ था इसने बॉक्स ऑफिस पर 221.44 करोड़ कमाए थे।

77
आयुष्मान खुराना की फिल्म अंधाधुन

2018 में आई ब्लैक कॉमेडी क्राइम थ्रिलर फिल्म अंधाधुन के डायरेक्टर श्रीराम राघवन थे। तब्बू, आयुष्मान खुराना, राधिका आप्टे और अनिल धवन की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी। 32 करोड़ बजट में बनी इस फिल्म ने 456.89 करोड़ कमाए थे।

Read more Photos on

Recommended Stories