War 2 बनी 2025 की 5वीं सबसे कमाऊ फिल्म, 'कुली' ने 'महावतार नरसिम्हा' को छोड़ा पीछे

Published : Aug 19, 2025, 11:33 PM IST

War 2 vs Coolie Day 6 Collection: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर 'वॉर 2' बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई करते हुए 2025 की 5वीं सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है। छठे दिन इसने 'हाउसफुल 5' को पीछे धकेल दिया है। हालांकि, 'कुली' के मुकाबले यह बेहद पीछे है।

PREV
16
वॉर 2 की छठे दिन की कमाई

ट्रेड ट्रैकर वेबसाइट sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक़, अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी 'वॉर 2' ने छठे दिन यानी मंगलवार को लगभग 8.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इसी के साथ भारत में फिल्म की कुल कमाई तकरीबन 192.75 करोड़ रुपए पहुंच गई है। यह अब 2025 में देश की 5वीं सबसे कमाऊ फिल्म है।

इसे भी पढ़ें : War 2 देखकर पीटा 'वॉर' के असिटेंट डायरेक्टर ने माथा, कह डाली बड़ी बात

26
वॉर 2 का 6 दिन का कलेक्शन
  • पहला दिन (14 अगस्त): 52 करोड़ रुपए
  • दूसरा दिन (15 अगस्त): 57.85 करोड़ रुपए
  • तीसरा दिन (16 अगस्त) : 33.25 करोड़ रुपए
  • चौथा दिन (17 अगस्त) : 32.65 करोड़ रुपए
  • पांचवां दिन (18 अगस्त) : 8.75 करोड़ रुपए
  • छठा दिन (19 अगस्त): 8.25 करोड़ रुपए

कुल कमाई : 192.75 करोड़ रुपए

36
'कुली' के मुकाबले पीछे चल रही 'वॉर 2'

अगर रजनीकांत स्टारर 'कुली' से 'वॉर 2' की तुलना करें तो यह पीछे चल रही है। छठे दिन लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी 'कुली' ने लगभग 9.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इसी के साथ फिल्म का भारत में कुल कलेक्शन तकीबन 216 करोड़ रुपए पहुंच गया है। यह 'महावतार नरसिम्हा' को पछाड़ 2025 में देश की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है।

इसे भी पढ़ें : Coolie 400 करोड़+ कमाने वाली 7वीं तमिल फिल्म बनी, लिस्ट में ये 6 पहले से मौजूद

46
'कुली' का 6 दिन का कलेक्शन
  • पहला दिन (14 अगस्त): 65 करोड़ रुपए
  • दूसरा दिन (15 अगस्त): 54.75 करोड़ रुपए
  • तीसरा दिन (16 अगस्त) : 39.5 करोड़ रुपए
  • चौथा दिन (17 अगस्त) : 35.25 करोड़ रुपए
  • पांचवां दिन (18 अगस्त) : 12 करोड़ रुपए
  • छठा दिन (19 अगस्त): 9.50 करोड़ रुपए

कुल कमाई : 216 करोड़ रुपए

56
'महावतार नरसिम्हा' का कलेक्शन कितना हुआ?

बॉक्स ऑफिस पर सरपट दौड़ रही 'महावतार नरसिम्हा' ने 26 दिन में लगभग 215.60 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। अश्विन कुमार निर्देशित इस एनिमेटेड माइथोलॉजिकल फिल्म ने 26वें दिन तकरीबन 2.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। फिल्म अभी भी लगातार इसके पहले दिन (1.75 करोड़ रुपए) से ज्यादा की कमाई कर रही है।

66
2025 की 5 सबसे कमाऊ फ़िल्में

1. छावा

भारत में कमाई : 601.91 करोड़ रुपए

2. सैयारा

भारत में कमाई : 324.8 करोड़ रुपए

3. कुली

भारत में कमाई : 216 करोड़ रुपए

4. महावतार नरसिम्हा

भारत में कमाई : 215.60 करोड़ रुपए

5. वॉर 2

भारत में कमाई : 192.25 करोड़ रुपए

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories