War 2 vs Coolie Day 6 Collection: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर 'वॉर 2' बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई करते हुए 2025 की 5वीं सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है। छठे दिन इसने 'हाउसफुल 5' को पीछे धकेल दिया है। हालांकि, 'कुली' के मुकाबले यह बेहद पीछे है।
ट्रेड ट्रैकर वेबसाइट sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक़, अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी 'वॉर 2' ने छठे दिन यानी मंगलवार को लगभग 8.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इसी के साथ भारत में फिल्म की कुल कमाई तकरीबन 192.75 करोड़ रुपए पहुंच गई है। यह अब 2025 में देश की 5वीं सबसे कमाऊ फिल्म है।
अगर रजनीकांत स्टारर 'कुली' से 'वॉर 2' की तुलना करें तो यह पीछे चल रही है। छठे दिन लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी 'कुली' ने लगभग 9.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इसी के साथ फिल्म का भारत में कुल कलेक्शन तकीबन 216 करोड़ रुपए पहुंच गया है। यह 'महावतार नरसिम्हा' को पछाड़ 2025 में देश की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है।
बॉक्स ऑफिस पर सरपट दौड़ रही 'महावतार नरसिम्हा' ने 26 दिन में लगभग 215.60 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। अश्विन कुमार निर्देशित इस एनिमेटेड माइथोलॉजिकल फिल्म ने 26वें दिन तकरीबन 2.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। फिल्म अभी भी लगातार इसके पहले दिन (1.75 करोड़ रुपए) से ज्यादा की कमाई कर रही है।