Bollywood Sibling Feuds: फैसल खान ने अपने भाई आमिर खान से सारे रिश्ते नाते तोड़ लिए हैं। फैसल खान इससे पहले भी कई बार भाई आमिर खान पर निशाना साध चुके हैं। ऐसे में आइए जानते हैं उन सेलेब्स के बारे में, जो अपने भाई बहन से सारे रिश्ते तोड़ चुके हैं।
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के भाई फैसल खान ने अपने भाई से मतभेद के बारे में खुलकर बात की है। उन्होंने बताया है कि आमिर ने उन्हें कई सालों तक टॉर्चर किया।
26
अमिताभ बच्चन-अजिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन और उनके भाई अजिताभ बच्चन के रिश्तों में भी तनाव की बातें सामने आती रही हैं। दोनों को एक-साथ बहुत कम मौकों पर देखा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजिताभ अपने परिवार पर एक किताब लिखना चाहते थे, लेकिन अमिताभ की वजह से वह ऐसा नहीं कर सके। इस वजह से दोनों के बीच काफी तना तनी रही।
36
अमीषा पटेल-अश्मित पटेल
अमीषा पटेल और उनके भाई अश्मित के बीच भी रिश्ते अच्छे नहीं हैं। दोनों कई बार मीडिया में एक-दूसरे पर बिना नाम लिए तंज कस चुके हैं।
ऋषि कपूर और राजीव कपूर अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन दोनों भाइयों के रिश्ते लंबे समय तक तनावपूर्ण रहे। दरअसल, राजीव को ऐसा महसूस होता था कि उनके पिता राज कपूर ने ऋषि कपूर के लिए जितनी फिल्में बनाईं, उतना ध्यान उन्होंने राजीव पर नहीं दिया।
56
सोनू कक्कड़-टोनी कक्कड़
सोनू कक्कड़ ने कुछ समय पहले सोशल मीडिया के जरिए ऐलान किया था कि उन्होंने अपने भाई टोनी कक्कड़ और बहन नेहा कक्कड़ से सारे रिश्ते नाते तोड़ लिए हैं। हालांकि, बाद में सोनू ने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया था।
66
ऋतिक रोशन-सुनैना रोशन
ऋतिक रोशन की बहन सुनैना ने एक समय कंगना रनौत के मामले को लेकर अपने भाई पर कई सवाल उठाए थे। हालांकि, अब कहा जा रहा है कि दोनों के बीच संबंध सामान्य हो गए हैं।