Maddock Films की 6 सबसे धाकड़ फिल्में, 2 मूवी ने हिलाया बॉक्स ऑफिस-कमाए 800Cr+

Published : Aug 20, 2025, 06:49 AM IST

Maddock Films Hit Movies: मैडॉक फिल्म्स की अपकमिंग मूवी थामा का टीजर हो चुका है। मूवी इसी साल दीवाली पर रिलीज हो रही है। इसी मौके पर आपको इस प्रोडक्शन हाउस की ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं। 

PREV
16
वरुण धवन की फिल्म बदलापुर

मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म बदलापुर 2015 में आई थी। डायरेक्टर श्रीराम राघवन की इस फिल्म को मैडॉक फिल्म्स और इरोस इंटरनेशनल के बैनर तले बनाया गया था। इसके प्रोड्यूसर दिनेश विजन और सुनील लुल्ला थे। नवाजुद्दीन सिद्दीकी, हुमा कुरैशी, यामी गौतम, विनय पाठक, कुमुद मिश्रा, दिव्या दत्ता और राधिका आप्टे की इस फिल्म का बजट 16 करोड़ था और इसने 81.30 करोड़ कमाए थे।

26
शरवरी वाघ की फिल्म मुंज्या

2024 में आई हॉरर कॉमेडी फिल्म मुंज्या का निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया था। मैडॉक फिल्म्स के तहत अमर कौशिक और दिनेश विजान द्वारा निर्मित इस मूवी में अभय वर्मा, शरवरी वाघ, सत्यराज और मोना सिंह लीड रोल में थे। 30 करोड़ बजट वाली इस फिल्म ने 132.13 करोड़ कमाए थे।

36
श्रद्धा कपूर-राजकुमार राव की फिल्म स्त्री

हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2018 में आई थी। डायरेक्टर अमर कौशिक और प्रोड्यूसर दिनेश विजान की इस फिल्म में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी लीड रोल में थे। 25 करोड़ बजट वाली मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 180.76 करोड़ का बिजनेस किया था।

46
इरफान खान की फिल्म हिंदी मीडियम

कॉमेडी ड्रामा फिल्म हिंदी मीडियम 2017 में आई थी। डायरेक्टर साकेत चौधरी और प्रोड्यूसर दिनेश विजान, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार की फिल्म को मैडॉक फिल्म्स और टी-सीरीज के बैनर तले बनाया गया था। इरफान खान, सबा कमर, दिशिता सहगल, दीपक डोबरियाल और अमृता सिंह इस मूवी का बजट 14 करोड़ था और इसने 322.4 करोड़ का बिजनेस किया था।

56
विक्की कौशल की फिल्म छावा

इसी साल आई विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा ने रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस फोड़कर रख दिया था। पीरियड ड्रामा एक्शन थ्रिलर फिल्म के डायरेक्टर लक्ष्मण उटेकर है। मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी इस मूवी का बजट 130 करोड़ था। इसने 809 करोड़ का कारोबार किया था। फिल्म में अक्षय खन्ना, दिव्या दत्ता, आशुतोष राणा, विनीत कुमार, प्रदीप रावत, डायना पेंटी भी थे।

66
श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री 2

स्त्री 2: सरकटे का आतंक 2024 में रिलीज हुई थी। अमर कौशिक द्वारा निर्देशित इस फिल्म को मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियो के बैनर तले बनाया गया था। फिल्म में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना लीड रोल में थे। 105 करोड़ के बजट वाली फिल्म ने 874.58 करोड़ कमाए थे।

Read more Photos on

Recommended Stories