War 2 में Jr NTR को मिली ऋतिक रोशन से ज्यादा फीस, मूवी बनी देश की सबसे महंगी स्पाय थ्रिलर

Published : Jul 27, 2025, 05:33 PM IST

ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर स्टारर 'वॉर 2' देश की सबसे महंगी स्पाय थ्रिलर फिल्म बन गई है। सलमान खान स्टारर 'टाइगर 3' और शाहरुख़ खान स्टारर 'पठान' भी इस मामले में इससे पीछे छूट गई हैं। जानिए 'वॉर 2' के स्टार कास्ट की फीस और बजट के बारे में सबकुछ...

PREV
18
'वॉर 2' का बजट कितना है?

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो 'वॉर 2' का निर्माण लगभग 400 करोड़ रुपए की लागत में हुआ है। इस बजट ने इसे देश की सबसे महंगी स्पाय थ्रिलर फिल्म बना दिया है।

28
बजट के मामले 'वॉर 2' सलमान खान की 'टाइगर 3' पर भारी

'वॉर 2' से पहले सबसे महंगी स्पाय थ्रिलर की लिस्ट में सलमान खान स्टारर 'टाइगर 3' पहले और शाहरुख़ खान स्टारर 'पठान' दूसरे पायदान पर थीं। दोनों का बजट क्रमशः लगभग 350 करोड़ रुपए और 325 करोड़ रुपए था।

38
'वॉर 2' के लिए सबसे ज्यादा फीस किसे मिली?

इस रिपोर्ट की मानें तो 'वॉर 2' के लिए सीधे तौर पर सबसे ज्यादा फीस जूनियर एनटीआर को मिली है। बताया जा रहा है कि उन्हें 70 करोड़ रुपए का चेक मिला है। इस मामले में ऋतिक रोशन उनसे पीछे हैं।

48
ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' के लिए फीस कितनी?

रिपोर्ट में यह दावा भी किया गया है कि ऋतिक रोशन को फीस के तौर पर 50 करोड़ रुपए मिले हैं। हालांकि, इसमें ट्विस्ट यह है कि उन्होंने प्रॉफिट में हिस्सेदारी भी मांगी है और उन्होंने अपनी डील में यह क्लॉज़ डाला हुआ है।

58
'वॉर 2' के लिए कियारा आडवाणी-अनिल कपूर की फीस

बताया जा रहा है कि कियारा आडवाणी को 'वॉर 2' के लिए लगभग 15 करोड़ रुपए मिले हैं तो वहीं अनिल कपूर को 10 करोड़ रुपए से संतुष्ट होना पड़ा है।

68
डायरेक्टर अयान मुखर्जी को 'वॉर 2' के लिए कितनी फीस मिली?

रिपोर्ट की मानें तो डायरेक्टर अयान मुखर्जी को 'वॉर 2' के लिए लगभग 30 करोड़ रुपए फीस के तौर पर मिले हैं। अगर फिल्म के टॉप 5 एक्टर और डायरेक्टर की फीस को जोड़े तो यह 175 करोड़ रुपए हो जाते है। कुल मिलाकर 150-200 करोड़ रुपए मेकर्स ने सिर्फ फीस पर खर्च किए हैं।

78
फिल्म के निर्माण पर खर्च हुए 220 करोड़ रुपए

इसी रिपोर्ट में ट्रेड के सूत्रों के हवाले से लिखा है कि मेकर्स ने 220 करोड़ रुपए फिल्म के निर्माण पर खर्च किए है, ताकि दर्शकों को एक भव्य और करिश्माई सिनेमैटिक एक्सपीरियंस दे सकें।

88
कब रिलीज हो रही 'वॉर 2'

'वॉर 2' में आशुतोष राणा भी अहम् भूमिका में दिखाई देंगे। यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को रिलीज होगी और रजनीकांत स्टारर 'कुली' से इसका क्लैश होगा, जिसका डायरेक्शन लोकेश कनगराज ने किया है। आमिर खान का 'कुली' में कैमियो होगा। 

Read more Photos on

Recommended Stories