पाकिस्तान की सीक्रेट पार्टी में नाची थीं ऐश्वर्या? क्या इतने CR में किया था डांस

2008 में ऐसी खबरें आईं थीं कि ऐश्वर्या राय ने पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी द्वारा आयोजित एक पार्टी में परफॉर्म किया था। यह दावा पाकिस्तानी राजनीतिक विश्लेषक डॉ. शाहिद मसूद ने एक वीडियो में किया था, लेकिन इसके पुख्ता सबूत नहीं हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय का विवादों से गहरा नाता रहा है। कभी कोई कंट्रोवर्सी वाकई हुई है तो कभी मीडिया में सूत्रों के हवाले से उन्हें विवादों में घसीटा गया है। ऐसा ही एक विवाद 2008 का है। उस वक्त मीडिया में ऐसी चर्चा थी कि ऐश्वर्या ने एक पाकिस्तानी पार्टी में परफॉर्म किया था और यह पार्टी उस वक्त के पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने रखी थी और इसमें कई VIP मेहमान शामिल हुए थे। यह दावा हम नहीं कर रहे हैं, बल्कि कथिततौर पर इसका दावा पाकिस्तान के पोलिटिकल एनालिस्ट डॉ. शाहिद मसूद ने एक वीडियो में किया था।

ऐश्वर्या राय, पाकिस्तान, पार्टी और परफॉर्मेंस विवाद

Latest Videos

यह तब की बात है, जब डॉ. शाहिद मसूद GNN चैनल पर एक शो के होस्ट थे। इसी शो पर उन्होंने आसिफ अली जरदारी की पार्टी और उसमें ऐश्वर्या राय के परफॉर्मेंस का दावा किया था। बताया गया था कि यह पार्टी पाकिस्तान के राष्ट्रपति भवन में रखी गई थी। कथिततौर पर आसिफ अली जरदारी ऐश्वया के बड़े फैन थे। कहा जाता है कि उन्होंने एक्ट्रेस को एक रात के परफॉर्मेंस के लिए 10 करोड़ रुपए का ऑफर दिया था। दावा यह किया गया था कि जरदारी ने अपने करीबी डॉ. शाहिद मसूद को इस पार्टी की जानकारी खुद दी थी।

पाकिस्तान के फेमस लोगों ने ऐश्वर्या राय को इनवाइट किया था?

कथिततौर पर मसूद ने अपने शो पर दावा किया था कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति भवन में हुई इस सीक्रेट पार्टी में पाकिस्तान के कुछ बेहद फेमस लोगों ने भारत की एक बड़ी एक्ट्रेस को पार्टी में आने और डांस परफॉर्म करने का न्यौता दिया था। हालांकि, इस बात के पुख्ता सबूत के तौर पर कोई वीडियो या गवाह मौजूद नहीं है, जो यह पुष्टि कर सके कि ऐश्वर्या राय ने इस तरह की किसी सीक्रेट पार्टी में परफॉर्म किया था। कहा जाता है कि जब यह खबर मीडिया में आई तो ऐश्वर्या राय नाराज़ हो गई थीं।

उस वक्त तक ऐश्वर्या राय की शादी हो चुकी थी

जिस वक्त की यह घटना बताई जाती है, उस वक्त तक ऐश्वर्या राय अभिषेक बच्चन के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी थीं। ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी 20 अप्रैल 2007 को हो गई थी।

शादी टूटने की ख़बरों की वजह से चर्चा में हैं ऐश्वर्या

ऐश्वर्या बीते कुछ समय से अभिषेक बच्चन के साथ अपनी शादी के टूटने की खबर की वजह से चर्चा में हैं। इसी साल जुलाई में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में जब ऐश्वर्या बेटी आराध्या संग बच्चन फैमिली से अलग पहुंची थीं और फैमिली पोज में शामिल नहीं हुई थीं, तब इन ख़बरों को ज्यादा बल मिला था। हालांकि, ना तो ऐश्वर्या, ना अभिषेक और ना ही बच्चन फैमिली की ओर से इस बात की पुष्टि की गई गई है। लेकिन कथिततौर पर ऐश्वर्या और अभिषेक अलग-अलग रह रहे हैं। आराध्या अपनी मां ऐश्वर्या के साथ नानी के घर रह रही हैं, जबकि अभिषेक अपने पैरेंट्स अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के साथ जलसा में रह रहे हैं।

और पढ़ें…

कौन है यह एक्ट्रेस, जो करना चाहती है दिल्ली गैंग रेप विक्टिम की मां का रोल?

THALAPATHY 69 के लिए विजय की फीस इतनी कि बन जाएं STREE 2 जैसी 4 MOVIE

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग