THALAPATHY 69 के लिए विजय की फीस इतनी कि बन जाएं STREE 2 जैसी 4 MOVIE
South Cinema Sep 14 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
थलापति विजय करने जा रहे अगली फिल्म का ऐलान
रिपोर्ट्स की मानें तो थलापति विजय ने14 सितम्बर को अपनी अगली फिल्म 'थलापति 69' का ऐलान कर दिया है। इस बीच इस फिल्म के लिए विजय की फीस पर डिटेल सामने आई है।
Image credits: Social Media
Hindi
'थलापति 69' के लिए कितनी फीस ले रहे विजय?
फ़िल्मीबीट की रिपोर्ट के मुताबिक़, थलापति विजय फीस के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 'थलापति 69' के लिए 275 करोड़ रुपए चार्ज कर रहे हैं। फिल्म का निर्देशन एच. विनोद कर रहे हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
विजय की 'थलापति 69' की फीस में बन जाएं 4 'स्त्री 2'
अगर 'थलापति 69' के लिए विजय की फीस को लेकर आ रही खबर सही है तो इस रकम में श्रद्धा कपूर स्टारर ब्लॉकबस्टर 'स्त्री 2' (बजट करीब 60 करोड़) जैसी 4 फ़िल्में बन जाएंगी।
Image credits: Social Media
Hindi
विजय की पिछली 67 फिल्मों में से किसी का बजट भी इतना नहीं
दिलचस्प बात यह है कि 'थलापति 69' के लिए विजय की फीस के बराबर तो उनकी पिछली 67 फिल्मों का बजट भी नहीं रहा। 'GOAT' को छोड़ विजय की सभी 67 फ़िल्में 250 करोड़ तक में बन गई थीं।
Image credits: Social Media
Hindi
'GOAT' के लिए विजय की फीस और इस फिल्म का बजट
रिपोर्ट्स की मानें विजय की 'ग्रेटेस्ट ऑफ़ ऑल टाइम' का बजट 300 करोड़ से ज्यादा है। जबकि इस फिल्म के विजय ने 200 करोड़ का मेहनताना लिया है। फिल्म दुनियाभर में 351 करोड़+कमा चुकी है।
Image credits: Social Media
Hindi
'थलापति 69' में पहली बार बनी विजय-एच. विनोद की जोड़ी
'थलापति 69' विजय और एच. विनोद की साथ में पहली फिल्म है। डायरेक्टर एच. विनोद की मानें तो यह फिल्म पूरी तरह कमर्शियल फिल्म होगी और सक्सेसफुल रहेगी।