Hindi

कौन है वो सुपर हीरोइन, सेट पर जिसकी हरकतों से रो पड़ते थे डायरेक्टर!

Hindi

श्रिया सरन 42 साल की हुईं

साउथ इंडियन एक्ट्रेस श्रिया सरन 42 साल की हो गई हैं। 11 सितम्बर 1982 को हरिद्वार में पैदा हुईं श्रिया 2001 से फिल्मों में काम कर रही हैं और कई शानदार फ़िल्में दे चुकी हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

एक बार फिल्म सेट से भाग गई थीं श्रिया सरन

श्रिया सरन ने एक बातचीत के दौरान बतौर एक्ट्रेस सेट्स पर अपना शुरुआती अनुभव शेयर किया था। श्रिया ने इंस्टेंट बॉलीवुड से बातचीत में बताया था, "एक बार मैं फिल्म के सेट से भाग गई थी।"

Image credits: Social Media
Hindi

डायरेक्टर्स को सेट पर रुला देती थीं श्रिया सरन!

बकौल श्रिया, "मैं उनकी कुर्सी खींच देती थी और मेरे डायरेक्टर फ्लोर पर गिर जाते थे। मैं वाकई उन्हें रुला देती थी, जिन्हें चियान विक्रम भी शामिल थे।"

Image credits: Social Media
Hindi

श्रिया सरन ने खुद को कैसे संभाला?

श्रिया ने आगे कहा, "लेकिन मैं उनकी बहुत आभारी हूं, क्योंकि उन्होंने मुझे कहा कि जब तुम गड़बड़ी करती हो तो पूरा सेट प्रभावित होता है, क्योंकि लोग आपके फिनिश होने का इंतजार करते हैं।"

Image credits: Social Media
Hindi

फिल्ममेकर्स ने श्रिया सरन को यह भी समझाया

श्रिया को समझाया गया कि हर चीज़ एक-दूसरे से जुड़ी होती है। यह कोई मजाक नहीं, इसे गंभीरता से लो। वे कहती हैं, "मुझे लगता है कि यह मेरी पहली फिल्म (समुराय) थी, जिसने मुझे बदल दिया।"

Image credits: Social Media
Hindi

नागार्जुन ने श्रिया सरन को बताया मेडिटेशन का महत्व

बकौल श्रिया, "मैंने कुछ शानदार एक्टर्स के साथ काम किया है। नागार्जुन अक्किनेनी ने मुझे सिखाया कि मेडिटेशन कैसे अपने आसपास की हर चीज़ को मैनेज करने में मदद कर सकता है।"

Image credits: Social Media
Hindi

श्रिया सरन को रजनीकांत ने दी थी बड़ी सलाह

श्रिया के मुताबिक़ रजनीकांत ने उन्हें कहा था, “हे! ब्यूटीफुल, आज तुम बहुत अच्छा कर रही हो। कल बुरी तरह फेल हो जाओगी....”

Image credits: Social Media
Hindi

रजनीकांत ने आगे क्या कहा था?

रजनीकांत ने आगे कहा था, "... लेकिन जब तुम फिर से उभरने की कोशिश करोगी तो लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करो, वे तुम्हारी मदद करेंगे। उनके प्रति हमेशा दयालु रहो।"

Image credits: Social Media
Hindi

श्रिया सरन की अपकमिंग फ़िल्में

पिछली बार वेब सीरीज 'शोटाइम' में नज़र आईं श्रिया सरन को आगे 'सूर्या 44' में नज़र आएंगी। यह तमिल फिल्म 2025 में आएगी, जिसमें सूर्या की मुख्य भूमिका होगी।

Image credits: Social Media

कौन है साउथ की ये मिस्ट्री हसीना, जिसकी रहस्यों से भरी पड़ी है लाइफ

Thalapathy Vijay की दूसरी सबसे कमाऊ मूवी GOAT, अब टारगेट NO.1 बनना

इकलौता साउथ स्टार, जिसने 200 CR क्लब में 8 फिल्में देकर बनाया रिकॉर्ड

369 Car, 340Cr की प्रॉपर्टी और 50 करोड़ है इस सुपरस्टार की सालाना कमाई