Hindi

कौन है साउथ की ये मिस्ट्री हसीना, जिसकी रहस्यों से भरी पड़ी है लाइफ

Hindi

42 साल की हुई श्रिया सरन

साउथ के साथ बॉलीवुड फिल्मों में काम करने वाली एक्ट्रेस श्रिया सरन 42 साल की हो गईं हैं। श्रिया ने अपनी लाइफ में काफी स्ट्रगर किया और तब जाकर सक्सेस हासिल की।

Image credits: instagram
Hindi

श्रिया सरन का फिल्मी सफर

डांस का शौक रखने वाली श्रिया सरन को म्यूजिक एल्बम में काम करने का मौका। इसी एल्बम ने उनके लिए फिल्मी दुनिया के दरवाजे खोल दिए।

Image credits: instagram
Hindi

रहस्यों से भरी है श्रिया सरन की लाइफ

बतौर एक्ट्रेस फेमस श्रिया सरन की लाइफ रहस्यों से भरी है। वे अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखती है और यहीं वजह से उन्हें मिस्ट्री गर्ल कहा जाता है।

Image credits: instagram
Hindi

रहस्यमय है श्रिया सरन

श्रिया सरन को मिस्ट्री गर्ल इसलिए कहा जाता है क्योंकि वो जो कुछ करती हैं वो बहुत ही सीक्रेट होता है। वे अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कोई भी बात बाहर नहीं आने देती।

Image credits: instagram
Hindi

श्रिया सरन की सीक्रेट मैरिज

श्रिया सरन ने मार्च 2018 में रशियन ब्वॉयफ्रेंड आंद्रेई कोस्चिव से शादी की थी। ये शादी इतनी सीक्रेट थी कि किसी को भनक तक नहीं लगी। जब शादी का राज खुला तो हर कोई चौंक गया था।

Image credits: instagram
Hindi

श्रिया सरन ने छुपाई प्रेग्नेंसी

शादी की तरह श्रिया सरन ने अपनी प्रेग्नेंसी की बात भी छुपाकर रखी थी। इस दौरान वे कहां थी, क्या कर रही थी, इसकी जानकारी किसी को नहीं थी।

Image credits: instagram
Hindi

श्रिया सरन की बेटी का ऐसे खुला था राज

श्रिया सरन ने कोरोना काल में बताया था कि वे एक बेटी की मां हैं, जिसका नाम राधा है। ये खुलासा उन्होंने तब किया था जब उनकी बेटी सालभर की हो गई थी। बेटी के बारे में सब चौंक गए थे।

Image credits: instagram
Hindi

श्रिया सरन का फिल्मी सफर

श्रिया सरन ने 2001 में तेलुगु फिल्म से डेब्यू किया था। जबकि उनकी पहली सफल फिल्म संतोषम है, जो 2002 में आई थी। श्रिया फिल्मम सूर्या 44 में नजर आएंगी, जो 2025 में रिलीज होगी।

Image credits: instagram

Thalapathy Vijay की दूसरी सबसे कमाऊ मूवी GOAT, अब टारगेट NO.1 बनना

इकलौता साउथ स्टार, जिसने 200 CR क्लब में 8 फिल्में देकर बनाया रिकॉर्ड

369 Car, 340Cr की प्रॉपर्टी और 50 करोड़ है इस सुपरस्टार की सालाना कमाई

10 सबसे कमाऊ तमिल फ़िल्में, विजय की GOAT तोड़ेगी 6 साल पुराना रिकॉर्ड?