Hindi

369 Car, 340Cr की प्रॉपर्टी और 50 करोड़ है इस सुपरस्टार की सालाना कमाई

Hindi

साउथ सुपरस्टार मामूट्टी

साउथ फिल्मों के स्टार मामूट्टी ने 73 साल के हो गए हैं। इस उम्र में भी वे फिल्मों में एक्टिव हैं। वे अपनी रईसी और शानदार कार कलेक्शन के लिए पॉपुलर हैं।

Image credits: instagram
Hindi

मामूट्टी का असली नाम

वैसे तो मामूट्टी को फिल्म इंडस्ट्री में इसी नाम से जाना जाता है, लेकिन आपको बता दें कि उनका असली नाम मुहम्मद कुट्टी पनिपरमबिल इस्माइल है।

Image credits: instagram
Hindi

340 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक हैं मामूट्टी

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मामूट्टी तकरीबन 340 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक हैं। वे कोच्चि में फैमिली के साथ आलीशान बंगले में रहते हैं, जिसकी कीमत 4 करोड़ है।

Image credits: instagram
Hindi

मामूट्टी के पास हैं 369 कारें

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मामूट्टी के पास गजब का कार कलेक्शन है। उनके पास BMWE 46 M3, ऑडी A7, मिनी कूपर S, मर्सिडीज, पोर्श सहित 369 कारें हैं, जिनकी कीमत 100 करोड़ के करीब है।

Image credits: instagram
Hindi

हाईएस्ट पेड एक्टर मामूट्टी

मामूट्टी मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में से एक हैं। वे एक फिल्म में काम करने 10 करोड़ चार्ज करते हैं। उनकी सालाना इनकम 50 करोड़ है।

Image credits: instagram
Hindi

बिजनेस से तगड़ी कमाई करते हैं मामूट्टी

मामूट्टी फिल्मों के अलावा बिजनेस से भी तगड़ी कमाई करते हैं। वे ममूटी टेक्नोटेनमेंट, ममूटी थिएटर्स, हॉस्पिटैलिटी चेन के साथ वेंचर से भी कमाते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

400 फिल्मों में किया मामूट्टी ने काम

सुपरस्टार मामूट्टी ने अपने 53 साल के करियर में करीब 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उन्होंने मलयालम, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, हिंदी और इंग्लिश भाषाओं की फिल्में की है।

Image credits: instagram
Hindi

मामूट्टी की अपकमिंग फिल्में

मामूट्टी की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वे टर्बो, बाजूका, कडुगन्नावा ओरु यात्रा फिल्मों में नजर आएंगे। ये फिल्में इसी साल रिलीज होंगी।

Image credits: instagram

10 सबसे कमाऊ तमिल फ़िल्में, विजय की GOAT तोड़ेगी 6 साल पुराना रिकॉर्ड?

BOX OFFICE किंग है Thalapathy Vijay, 7 मूवी तो लगातार कमा चुकी 200CR+

देश का सबसे महंगा स्टार, जिसने फीस के मामले में प्रभास, सलमान को पछाड़ा

पत्नी की दौलत के आगे 'गरीब' है यह डिप्टी CM, इतनी है दोनों की नेट वर्थ