Hindi

इकलौता साउथ स्टार, जिसने 200 CR क्लब में 8 फिल्में देकर बनाया रिकॉर्ड

Hindi

थलापति विजय ने बॉक्स ऑफिस पर बनाया रिकॉर्ड

थलापति विजय ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बनाया है। वे इकलौते साउथ स्टार बन गए हैं, जिनकी 8 फ़िल्में दुनियाभर में 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

200 करोड़ क्लब में पहुंचने वाली विजय की 8वीं फिल्म बनी 'GOAT'

GOAT वर्ल्डवाइड 200 करोड़ क्लब में पहुंचने वाली विजय की 8वीं फिल्म बन गई है, जिसने 4 दिन में 227.26 करोड़ की कमाई की है। जानिए इस क्लब में विजय की बाकी 7 फिल्मों के बारे में...

Image credits: Social Media
Hindi

7. Leo

यह फिल्म 2023 में रिलीज हुई थी। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 607.66 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

6. Varisu

विजय की यह फिल्म भी 2023 में सिनेमाघरों में आई थी और दुनियाभर में इसकी कमाई 300.98 करोड़ रुपए रही थी।

Image credits: Social Media
Hindi

5.Beast

2022 में आई थलापति विजय की यह फिल्म 200 करोड़ क्लब में पहुंची थी। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 217 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

4.Master

यह फिल्म 2021 में सिनेमाघरों में आई थी। कोरोना के बाद यह पहली इंडियन फिल्म थी, जिसने वर्ल्डवाइड 223 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

3. Bigil

कोरोना काल से ठीक पहले 2019 में रिलीज हुई थलापति विजय की इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 296 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

Image credits: Social Media
Hindi

2. Sarkar (2018)

2018 में यह फिल्म रिलीज हुई थी और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इसने 253 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

1. Mersal

थलापति विजय की यह पहली फिल्म थी, जिसने 200 करोड़ क्लब में जगह बनाई थी। 2017 में आई इस फिल्म ने दुनियाभर में 259 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था ।

Image credits: Social Media

369 Car, 340Cr की प्रॉपर्टी और 50 करोड़ है इस सुपरस्टार की सालाना कमाई

10 सबसे कमाऊ तमिल फ़िल्में, विजय की GOAT तोड़ेगी 6 साल पुराना रिकॉर्ड?

BOX OFFICE किंग है Thalapathy Vijay, 7 मूवी तो लगातार कमा चुकी 200CR+

देश का सबसे महंगा स्टार, जिसने फीस के मामले में प्रभास, सलमान को पछाड़ा