जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवरा पार्ट 1' को सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने U/A सर्टिफिकेट दिया है।
मेकर्स ने एक बातचीत में यह जानकारी देते हुए ख़ुशी जाहिर की है कि 'देवरा पार्ट वन' को CBFC से हरी झंडी मिल गई है। इस फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दिया गया है।
'देवरा पार्ट 1' को सर्टिफिकेट देने से पहले इसके चार सीन पर कैंची चलाई है। इनमें से तीन सीन सीधे तौर पर हिंसा से जुड़े हुए हैं।
CBFC ने जो चार सीन काटे हैं। उनमें से एक सीन में एक कैरेक्टर को महिला के पेट पर लात मारते हुए दिखाया गया है। दूसरे सीन में एक किरदार को अपनी मां को लात मारते हुए दिखाया गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, CBFC ने वह सीन भी हटा दिया है, जिसमें एक डेड बॉडी को तलवार पर लटका हुआ दिखाया गया है और फिर वह खिसकर नीचे चला जाता है।
'देवरा' के एक सीन में जूनियर एनटीआर शार्क की सवारी करते नज़र आ रहे थे। लेकिन अब यह फिल्म में नहीं दिखेगा, क्योंकि सेंसर बोर्ड ने यह सीन भी काट दिया है।
कोराताला शिवा के निर्देशन में बनी 'देवरा पार्ट 1' 27 सितम्बर 2024 को रिलीज होगी। लगभग 300 करोड़ में बनी इस फिल्म में जान्हवी कपूर, सैफ अली खान और श्रुति मराठे की भी अहम् भूमिका है।