Hindi

Jr NTR की 'Devara' पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, काट दिए ये 4 सीन!

Hindi

जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवरा पार्ट 1' को मिला सेंसर सर्टिफिकेट

जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवरा पार्ट 1' को सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने U/A सर्टिफिकेट दिया है।

Image credits: Social Media
Hindi

मेकर्स ने दी फिल्म को मिले U/A सर्टिफिकेट की जानकारी

मेकर्स ने एक बातचीत में यह जानकारी देते हुए ख़ुशी जाहिर की है कि 'देवरा पार्ट वन' को CBFC से हरी झंडी मिल गई है। इस फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दिया गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

CBFC ने 'देवरा' के चार सीन पर चलाई कैंची

'देवरा पार्ट 1' को सर्टिफिकेट देने से पहले इसके चार सीन पर कैंची चलाई है। इनमें से तीन सीन सीधे तौर पर हिंसा से जुड़े हुए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

महिला के पेट पर लात मारने वाला सीन काटा

CBFC ने जो चार सीन काटे हैं। उनमें से एक सीन में एक कैरेक्टर को महिला के पेट पर लात मारते हुए दिखाया गया है। दूसरे सीन में एक किरदार को अपनी मां को लात मारते हुए दिखाया गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

'देवरा' का तीसरा सीन, जिस पर भी सेंसर बोर्ड की कैंची चली

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, CBFC ने वह सीन भी हटा दिया है, जिसमें एक डेड बॉडी को तलवार पर लटका हुआ दिखाया गया है और फिर वह खिसकर नीचे चला जाता है।

Image credits: Social Media
Hindi

सेंसर बोर्ड ने 'देवरा' का यह सीन भी काट दिया

'देवरा' के एक सीन में जूनियर एनटीआर शार्क की सवारी करते नज़र आ रहे थे। लेकिन अब यह फिल्म में नहीं दिखेगा, क्योंकि सेंसर बोर्ड ने यह सीन भी काट दिया है।

Image credits: Social Media
Hindi

कब रिलीज हो रही 'देवरा पार्ट 1'

कोराताला शिवा के निर्देशन में बनी 'देवरा पार्ट 1' 27 सितम्बर 2024 को रिलीज होगी। लगभग 300 करोड़ में बनी इस फिल्म में जान्हवी कपूर, सैफ अली खान और श्रुति मराठे की भी अहम् भूमिका है।

Image credits: Social Media

किडनैपिंग, चलती कार में गंदा काम और इस एक्ट्रेस को छोड़नी पड़ीं फ़िल्में!

कौन है वो सुपर हीरोइन, सेट पर जिसकी हरकतों से रो पड़ते थे डायरेक्टर!

कौन है साउथ की ये मिस्ट्री हसीना, जिसकी रहस्यों से भरी पड़ी है लाइफ

Thalapathy Vijay की दूसरी सबसे कमाऊ मूवी GOAT, अब टारगेट NO.1 बनना