साउथ इंडियन सिनेमा की एक एक्ट्रेस, जिसने सिर्फ इसलिए फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी थी, क्योंकि उसे सेक्शुअली हैरेस किया गया था। जानिए आखिर कौन है वो एक्ट्रेस...
हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, उसका नाम है कार्तिका मेनन। उन्हें भावना के नाम से जाना जाता है और वे मलयालम, कन्नड़ के साथ-साथ तमिल और तेलुगु में भी काम कर चुकी हैं।
38 साल की भावना ने 2002 में उस वक्त फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था, जब वे टीनएजर थीं। उनकी पहली फिल्म मलयालम की 'Nammal' थी, जिसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
फ़रवरी 2017 में एक दिन जब भावना शूट से लौट रही थीं, तभी अचानक लोगों की एक गैंग ने उन्हें किडनैप किया और चलती कार में उनका सेक्शुअल हैरेसमेंट किया।
भावना की किडनैपिंग और सेक्शुअल हैरेसमेंट की खबर सामने आने के बाद पूरे देश में हंगामा मच गया था। पुलिस को आनन फानन में इस मामले में एक्शन लेना पड़ा था।
भावना के साथ दरिंदगी करने के आरोप में मलयालम स्टार दिलीप का नाम सामने आया था। जुलाई 2017 में उन्हें अरेस्ट किया गया और चार्जशीट में मास्टरमाइंड के तौर पर उनका नाम मेंशन किया गया।
दिलीप 85 दिन जेल में रहे और 3 अक्टूबर 2017 को उन्हें जमानत मिल गई।22 नवम्बर 2017 को पुलिस ने 12 आरोपियों के खिलाफ 650 पेज की चार्जशीट फिल्म की, जिसमें दिलीप 8वें नंबर के आरोपी थे।
दिलीप को भले ही जमानत मिल गई थी, लेकिन केस जारी रहा। 5 साल बाद उन पर जांच अधिकारी को धमकाने की कोशिश में नए आरोप तय किए गए। अभी भी यह मामला कोर्ट में है।
सेक्शुअल हैरेसमेंट के बाद भावना ने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री 5 साल के लिए छोड़ दी थी। 2022 में वे सेट पर लौट आईं। ब्रेक के बाद 2023 में उनकी पहली फिल्म 'Ntikkakkakkoru Premondarnn' थी।