Hindi

किडनैपिंग, चलती कार में गंदा काम और इस एक्ट्रेस को छोड़नी पड़ीं फ़िल्में!

Hindi

सेक्शुअल हैरेसमेंट, जिसके बाद एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री छोड़ दी

साउथ इंडियन सिनेमा की एक एक्ट्रेस, जिसने सिर्फ इसलिए फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी थी, क्योंकि उसे सेक्शुअली हैरेस किया गया था। जानिए आखिर कौन है वो एक्ट्रेस...

Image credits: Instagram
Hindi

कौन है वो एक्ट्रेस, जिसके सेक्शुअल हैरेसमेंट से हिल गई थी इंडस्ट्री

हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, उसका नाम है कार्तिका मेनन। उन्हें भावना के नाम से जाना जाता है और वे मलयालम, कन्नड़ के साथ-साथ तमिल और तेलुगु में भी काम कर चुकी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

22 साल पहले फिल्म इंडस्ट्री में आईं भावना

38 साल की भावना ने 2002 में उस वक्त फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था, जब वे टीनएजर थीं। उनकी पहली फिल्म मलयालम की 'Nammal' थी, जिसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

Image credits: Instagram
Hindi

2017 में भावना संग घटी दिल दहलाने वाली घटना

फ़रवरी 2017 में एक दिन जब भावना शूट से लौट रही थीं, तभी अचानक लोगों की एक गैंग ने उन्हें किडनैप किया और चलती कार में उनका सेक्शुअल हैरेसमेंट किया।

Image credits: Instagram
Hindi

भावना के साथ घटी घटना से पूरा देश हिल गया था

भावना की किडनैपिंग और सेक्शुअल हैरेसमेंट की खबर सामने आने के बाद पूरे देश में हंगामा मच गया था। पुलिस को आनन फानन में इस मामले में एक्शन लेना पड़ा था।

Image credits: Instagram
Hindi

पॉपुलर मलयालम स्टार का नाम आया था सामने

भावना के साथ दरिंदगी करने के आरोप में मलयालम स्टार दिलीप का नाम सामने आया था। जुलाई 2017 में उन्हें अरेस्ट किया गया और चार्जशीट में मास्टरमाइंड के तौर पर उनका नाम मेंशन किया गया।

Image credits: Instagram
Hindi

85 दिन जेल में रहे दिलीप

दिलीप 85 दिन जेल में रहे और 3 अक्टूबर 2017 को उन्हें जमानत मिल गई।22 नवम्बर 2017 को पुलिस ने 12 आरोपियों के खिलाफ 650 पेज की चार्जशीट फिल्म की, जिसमें दिलीप 8वें नंबर के आरोपी थे।

Image credits: Instagram
Hindi

दिलीप की जमानत के बाद भी चलता रहा केस

दिलीप को भले ही जमानत मिल गई थी, लेकिन केस जारी रहा। 5 साल बाद उन पर जांच अधिकारी को धमकाने की कोशिश में नए आरोप तय किए गए। अभी भी यह मामला कोर्ट में है।

Image credits: Instagram
Hindi

भावना ने छोड़ दी थी फिल्म इंडस्ट्री

सेक्शुअल हैरेसमेंट के बाद भावना ने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री 5 साल के लिए छोड़ दी थी। 2022 में वे सेट पर लौट आईं। ब्रेक के बाद 2023 में उनकी पहली फिल्म 'Ntikkakkakkoru Premondarnn' थी।

Image credits: Instagram

कौन है वो सुपर हीरोइन, सेट पर जिसकी हरकतों से रो पड़ते थे डायरेक्टर!

कौन है साउथ की ये मिस्ट्री हसीना, जिसकी रहस्यों से भरी पड़ी है लाइफ

Thalapathy Vijay की दूसरी सबसे कमाऊ मूवी GOAT, अब टारगेट NO.1 बनना

इकलौता साउथ स्टार, जिसने 200 CR क्लब में 8 फिल्में देकर बनाया रिकॉर्ड