क्या तमन्ना भाटिया ने पाक क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक से की थी शादी? अफवाह या सच!

Published : Jul 07, 2023, 04:12 AM ISTUpdated : Jul 07, 2023, 04:14 AM IST
tamannaah

सार

अभिनेत्री तमन्ना भाटिया का नाम पाक के पूर्व क्रिकेटर अब्दूल रज्जाक के साथ जोड़ा गया था. चर्चा थी कि तमन्ना ने अब्दुल रज्जाक के साथ शादी भी की थी। जाने क्यों औऱ कैसे उठी ये अफवाह…

एंटरटेनमेंट। फिल्म स्टार तमन्ना भाटिया अपने अभिनय और खूबसूरती के लिए हमेशा से ही सुर्खियो में रहती हैं. हाल ही में उन्होंने नेटफ्लिक्स एंथोलॉजी 'लस्ट स्टोरीज 2' में अभिनय किया है जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है। अभिनेता विजय वर्मा के साथ उनके रिश्तों की चर्चा भी काफी आम हो चुकी है, लेकिन अब एक नई कहानी भी सामने आ रही है। चर्चा है कि तमन्ना भाटिया ने पाकिस्तानी ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक से शादी कर ली थी। आइए देखें कि ये अफवाह शुरू कैसे हुई?

दुबई में ज्वैलरी स्टोर के लॉन्च पर मुलाकात 
बात वर्ष 2017 की है जब तमन्ना और रज्जाक दोनों दुबई में एक ज्वेलरी स्टोर के लॉन्च पर गए थे। वहीं पर दोनों की मुलाकात हुई। दोनों एक साथ तस्वीरें भी खिंचवाई थीं। ये तस्वीरें काफी वायरल हो गईं थीं। इसके बाद से मीडिया में उनके रिश्तों की खबरें वायरल होने लगी थीं. अफवाह ये तक रहीं कि दुबई में तमन्ना और रज्जाक की सगाई हो गई। हालांकि तमन्ना ने सभी दावों को खारिज कर दिया था। 2020 में सोशल मीडिया पर उनकी फोटो काफी वायरल हुई थीं। तमन्ना की हाल ही में आई नई फिल्म लस्ट स्टोरीज 2 के साथ ही फिर ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

ये भी पढ़ें। होश उड़ा देगी उर्वशी रौतेला के 'मगरमच्छ' हार की कीमत, इतनी रकम में बन जाए Bollywood की 8 लो बजट मूवी

रज्जाक से शादी का सवाल ही नहीं… 
इस बारे में तमन्ना से सवाल पर उन्होंने कहा कि पाक क्रिकेटर से शादी का कोई सवाल ही नहीं उठता है। रज्जाक पहले से शादीशुदा हैं औऱ दो बच्चों के पिता है। वह अपनी लाइफ में खुश हैं। ये सब कोरी अफवाहें हैं और इन सब से मेरा कहीं कोई वास्ता नहीं है। 

ये भी पढ़ें. Bollywood Wedding: 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' की एक्ट्रेस मानवी गागरू ने इनसे की गुपचुप शादी, जानें कौन है पति

अमेरिका में डॉक्टर से भी जुड़ा था तमन्ना का नाम
अभिनेत्री की शादी की चर्चा की खबरें कई बार तेजी से चर्चा में आई हैं। उनके रिश्तों को लेकर कई फर्जी खबरों के दौरान ही उनका नाम अमेरिका में रहने वाले एक डॉक्टर के साथ भी जोड़ा गया था। उन्होंने स्पष्ट करने के लिए एक बयान भी जारी किया था जिसमें कहा था कि वह 'पति की खरीदारी' के चक्कर में नहीं थीं। मैं इस समय खुशी से सिंगल हूं और मेरे माता-पिता दूल्हे की तलाश में नहीं हैं।"  

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar X Review: एक्शन पैक्ड, देशभक्ति से भरी... 'धुरंधर' देख क्या बोले लोग
धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे