मल्टीप्लेक्स चैन मूवीमैक्स 4 जून को अपने थिएटर में लोकसभा चुनाव नतीजों का लाइव दिखाएगी। इससे पहले राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को भी चैन पर लाइव दिखाया गया था। जिसाका दर्शकों की तरफ से बेहतरीन रिस्पांस मिला था।
एंटरटेननमेंट डेस्क, Lok Sabha election 2024 in theater MovieMax made big preparations । मल्टीप्लेक्स सीरीज मूवीमैक्स ने लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों को मुंबई सहित महाराष्ट्र के अपने सिनेमाघरों में लाइव दिखाएगी। Lok Sabha election 2024 नाम के 6 घंटे लंबे शो के लिए बुकिंग शुरु कर दी गई है। इसे पेटीएम के जरिए ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। ये शो सुबह 9 बजे शुरू होगा । दर्शकों में इसको लेकर बेहद एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है।
मल्टीप्लेक्स चैन मूवीमैक्स ने कसी कमर
मल्टीप्लेक्स चैन मूवीमैक्स 4 जून को अपने थिएटर में लोकसभा चुनाव नतीजों का लाइव दिखाएगी। इससे पहले राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को भी चैन पर लाइव दिखाया गया था। जिसाका दर्शकों की तरफ से बेहतरीन रिस्पांस मिला था। वहीं आम चुनावों के रिजल्ट के लिए भी पूरे देश की जनता को पल-पल के रुझान का इंतज़ार होता है। जब पड़े पर्दे पर ये रिज़ल्ट आएंगे तो निश्चित तौर पर
बेहतरीन रिस्पांस मिल सकता है।
फिल्में नहीं चल रहीं इसलिए इलेक्शन बनेगा कमाई का जरिया
मिड-डे की एक रिपोर्ट के अनुसार, अंदरूनी सूत्र इस बात से इनकार करते हैं कि ये फैसला इसलिए लिया गया है, क्योंकि बीते कुछ समय से थिएटर पर सूखा पड़ा है। पोर्टल के मुताबिक, फिल्म प्रदर्शक film exhibitor’s का फैसला राम मंदिर ओपनिंग की स्क्रीनिंग पर दर्शकों से मिला रिस्पांस था।
राम मंदिर की ओपनिंग से मिला आइडिया
“मूवीमैक्स को राम मंदिर सेरेमनी के लिए बेहद पॉजिटिव रिस्पांस मिला था । वहीं मैनेजमेंट ने बताया कि हमने पहले भी टी20 टूर्नामेंट की स्क्रीनिंग की है। हम विश्वकपको फिर से बड़े पर्दें पर लाने की तैयारी कर रहे हैं। वहीं गैर-फिल्मी इवेंट भी दर्शकों को बेहद पसंद आते हैं। चुनाव नतीजों के लिए तो पूरा देश एक्साइटेड होता है। ये एक ऐसा फेस्टीवल है जिसमें देखा जा सकता है, जहां अलग-अलग पसंदीदा लोग एक छत के नीचे एक साथ आते हैं । हम सराउंड सिस्टम, बड़ी स्क्रीन और फूड ऑप्शन के जरिए डिस्ट्रीब्यूट करते हैं।
ये भी पढ़ें-
Anant Ambani-Radhika Merchant's pre-wedding, राहा के साथ Alia Bhatt की तस्वीर हुई Viral