Auron Mein Kaha Dum Tha Teaser: दिल छू गई अजय देवगन-तब्बू की रोमांटिक केमिस्ट्री

Published : May 31, 2024, 03:48 PM ISTUpdated : May 31, 2024, 04:00 PM IST
Auron Mein Kaha Dum Tha Teaser

सार

Auron Mein Kaha Dum Tha Teaser. अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म Auron Mein Kaha Dum Tha का टीजर शुक्रवार को रिलीज हुआ। फिल्म में अजय के साथ तब्बू की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिलेगी। डायरेक्टर नीरज पांडे की फिल्म इसी साल 5 जुलाई को रिलीज होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क.अजय देवगन (Ajay Devgn)और तब्बू (Tabu) की मोस्ट अवेटेड फिल्म औरों में कहां दम था(Auron Mein Kahan Dum Tha) का टीजर शुक्रवार को रिलीज किया गया। सामने आए फिल्म के टीजर में अजय-तब्बू के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिली। अजय ने फिल्म का टीजर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा- दुश्मन थे हम ही अपने… #औरों में कहां दम था। #AMKDT का टीजर रिलीज हो गया है। ये फिल्म 5 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। @neerajpofficial @tabutiful. बता दें कि फिल्म के डायरेक्टर नीरज पांडे हैं।

 

 

क्या खास है अजय देवगन की फिल्म AMKDT टीजर में

अजय देवगन की फिल्म औरों में कहां दम था का टीजर रिलीज के साथ ही साथ छा गया। सोशल मीडिया पर इसे काफी पसंद किया जा रहा है। टीजर क शुरुआत में होली का सीन दिखाया गया है। हवा में उड़ी गुलाल के बीच से अजय निकलकर आते हैं और एकटक सामने देखते रहते हैं। फिर तब्बू नजर आती हैं। तब्बू धीरे-धीरे अजय के पास आती है और दोनों एक-दूसरे को रंग लगाकर गले लगाते हैं। दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री के बीच बैकग्राउंड में अजय की आवाज डायलॉग सुनाई देता है। वे कहते हैं- जब दिल में धुंआ उठा, तब बरसात का मौसम था। सौ दर्द दिए उसने जो दर्द का मलहम था। हमने ही सितम ढाए हमने ही कहर तोड़े.. दुश्मन थे हमी अपने…औरों में कहां दम था। इसके बाद अजय को बारिश में कैदी की वर्दी में लड़ते हुए दिखाया गया।

एक म्यूजिकल लव स्टोरी है AMKDT

बता दें कि अजय देवगन और तब्बू की फिल्म औरों में कहां दम था एक म्यूजिकल रोमांटिक लव स्टोरी है। फिल्म 5 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होग। फिल्म में अजय-तब्बू के अलावा जिमी शेरगिल, सई मांजरेकर और शांतनु माहेश्वरी लीड रोल में हैं। नीरज पांडे द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण कुमार मंगत पाठक, शीतल भाटिया, नरेंद्र हीरावत द्वारा किया गया है।

ये भी पढ़ें...

BreakUp: अलग हुए मलाइका अरोड़ा-अर्जुन कपूर, खत्म हुआ 6 साल का रिश्ता

इतनी अमीर है Panchayat 3 की स्टारकास्ट, जानें सबसे ज्यादा रईस कौन?

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी