जब अभिषेक बच्चन ने कपिल देव के साथ मेलबर्न में फहराया था तिरंगा, Independence Day की यादें की ताज़ा

Published : Aug 13, 2023, 05:00 PM IST
Abhishek Bachchan

सार

अभिषेक बच्चन, इंडियाज़ बेस्ट डांसर 3 एपिसोड में शिरकत करते हुए, स्वतंत्रता दिवस की यादों में खो गए । उन्होंने पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव के साथ मेलबर्न में एक फिल्म महोत्सव के दौरान मेन स्क्वायर पर तिरंगा फहराने के अनुभव को याद किया ।

एंटरटेनमेंट डेस्क । इंडियाज़ बेस्ट डांसर 3 ( India’s Best Dancer 3) में खास एपिसोड 'आज़ादी की कहानी' ( Azaadi Ki Kahani ) के साथ भारतीय स्वतंत्रता की 76वीं वर्षगांठ मनाने के लिए तैयार है । इस वीकएंड इंडियाज़ बेस्ट डांसर 3 में देश के 76वें स्वतंत्रता दिवस के ऑनर में देशभक्ति की भावना को एलोब्रेट किया है ।

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने इस एपिसोड में शिरकत करते हुए, स्वतंत्रता दिवस की यादों में खो गए । उन्होंने पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव के साथ मेलबर्न में एक फिल्म महोत्सव के दौरान मेन स्क्वायर पर तिरंगा फहराने के 'यूनिक एक्सपीरिएंस को याद किया है ।

मेलबर्न में कपिल देव के साथ किया फ्लैग होस्टिंग

अभिषेक ने कहा कि घर पर, हम पूरे प्राउड से झंडा फहराते हैं, फिर नियमों के मुताबिक शाम को इसे उतारने के लिए प्रोटोकॉल को फॉलो करते हैं । जब हम स्वतंत्रता दिवस पर बारंबार ये सब देखते हैं तो गर्व की यह भावना और भी गहरी हो जाती है, जो हमें हमारे फ्रीडम फाइटर के बलिदानों की याद दिलाती है ।

अभिषेक बच्चन ने आगे बताया कि "मुझे मेलबर्न में एक फिल्म महोत्सव की धुंधली यादें हैं । मुझे मेन स्क्वायर पर इंडियन फ्लैग होस्टिंग का सम्मान दिया गया था, यह एक खास मौका था क्योंकि मैंने पहले कभी ऑफीशियल तौर पर झंडा नहीं फहराया था । ग्रेट कपिल देव के साथ इस बड़ी उपलब्धि को मैं कभी भूल नहीं सकता हूं ।

आर्मी मैन की बातें नहीं भूले अभिषेक बच्चन

अभिषेक ने आगे कहा: "'एलओसी' के पिक्चराइजेशन के दौरान, मुझे आर्मीमेन के साथ बातचीत करने का मौका मिला । इस दौरान एक लेफ्टिनेंट कर्नल की इमोशनल स्टोरी मेरी मेमोरी में ताज़ा है। उन्होंने कहा था कि झंडा केवल हवा की वजह से नहीं लहराता है, यह हमारे देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों के बलिदान की वजह से ऊंचाई पाता है ।

15 अगस्त की बताई अहमियत

अभिषेक ने आगे कहा, "जैसा कि हम आज इस शो में मौजूद हैं, हमें ये इंडिपेंडेंस डे को सेफ रखने के लिए हमारे पूर्वजों द्वारा किए गए अनगिनत संघर्षों की याद दिलाती है । आइए हम इस खास दिन ( 15 अगस्त) पर उनके बलिदानों का सम्मान करें, एक ऐसा दिन जिसका हर भारतीय को सम्मान करना चाहिए।"

 

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office Day 6: रणवीर सिंह की फिल्म बनी कैश मशीन, अब 250 CR से निकली आगे
क्या Dhurandhar है रणवीर सिंह की सबसे बड़ी हिट? देखें 7 फिल्मों के वीकएंड आंकड़े