Gadar 2 'ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, तारा सिंह बनकर सनी देओल के पास पहुंचा चाइल्ड फैन

Published : Aug 12, 2023, 11:22 PM ISTUpdated : Aug 13, 2023, 12:14 AM IST
SUNNY DEOL

सार

'गदर 2' ( Gadar 2) के प्रमोशनल इवेंट में एक नन्हा फैन सनी देओल  ( Sunny Deol ) के पास आया और उनके पैर छू लिए । सबसे इंटरेस्टिंग बात यह है कि छोटे बच्चे ने तारा सिंह की तरह कपड़े पहने थे । 

एंटरटेनमेंट डेस्क,  । 'गदर 2' ( Gadar 2) 'ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है । बॉक्स ऑफिस पर इसका मुकाबला अक्षय कुमार और यामी गौतम ( Akshay Kumar, Yami Gautam ) की 'ओएमजी 2' ( OMG 2 ) से चल रहा है । अनिल शर्मा ( Anil Sharma) के डायरेक्शन वाली इस मूवी को बॉक्स ऑफिस पर 40.10 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली है । फिल्म को लेकर दर्शकों में ज़बरदस्त उत्साह है । इस बीच, सनी के चाइल्ड फैन का एक दिल छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सनी देओल ने चाइल्ड फैन को दिया पूरा अटेंशन

'गदर 2' के प्रमोशनल इवेंट में एक नन्हा फैन सनी देओल के पास आया और उनके पैर छू लिए । सबसे इंटरेस्टिंग बात यह है कि छोटे बच्चे ने तारा सिंह की तरह कपड़े पहने थे । एक पैपराजी विरल बयानी ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर एक कैप्शन के साथ शेयर किया है। इसमें लिखा था, "तारा सिंह जूनियर तारा सिंह के साथ, सनी पाजी छोटे फैंस के साथ गदर 2 का प्रमोशन करते हुए कुछ खुशनुमा पल बिता रहे हैं । 

 

 

नन्हें फैन बने तारा सिंह 

विरल बयानी के अकाउंट से ही इस नन्हें तारा सिंह का एक और वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें वह सनी देओल की तरह डायलॉग बोलते नज़र आ रहे हैं। वहीं उनके एक्सप्रेशन देखकर  इंटरनेट यूजर्स  उन्हें भविष्य का सनी देओल बता रहे हैं। 

सनी देओल और अमीषा पटेल की गदर 2 ने इस समय टिकट खिड़की पर कोहराम मचाया हुआ है। हिंदी बेल्ट में इस मूवी केाज्यादातर शो हाउसफुल जा रहे हैं। तारा सिंह और सकीना की जोड़ी ने वाकई एक बार फिर दर्शकों पर जादू कर दिया है।  उत्कर्ष  शर्मा  और सिमरत कौर की लव स्टोरी भी दंर्शकों को पसंद आ  रही है। फिल्म  के सभी गाने सुपरहिट हो चुके हैं ।  

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office Day 6: रणवीर सिंह की फिल्म बनी कैश मशीन, अब 250 CR से निकली आगे
क्या Dhurandhar है रणवीर सिंह की सबसे बड़ी हिट? देखें 7 फिल्मों के वीकएंड आंकड़े