जवान के न्यू सॉन्ग 'Chaleya' में रोमांटिक हुए शाहरुख खान -नयनतारा, अरिजीत सिंह के लिए किंग खान ने कही ये बात

Published : Aug 12, 2023, 10:25 PM IST
Shahrukh Khan Film Jawan First Song

सार

शाहरुख खान ने अपने ट्विटर हैंडल पर 'Chaleya' का टीजर शेयर किया है। सुपरस्टार ने 'जवान' गाने से जुड़े सभी क्रू मेंबर की तारीफ भी की है । किंग खान ने लिखा- "जवान का प्यार, रोमांटिक, सौम्य मधुर। #Chaleyaसोमवार को रिलीज होगा !

एंटरटेनमेंट डेस्क । शाहरुख खान और नयनतारा ( Shah Rukh Khan, Nayanthara ) की फिल्म 'जवान' का गाना 'चलेया' ( Chaleya) जल्द ही रिलीज होगा । वहीं यह फिल्म 7 सितंबर 2023 को रिलीज होगी। शाहरुख खान 'जवान' की रिलीज की तैयारी में हैं। एटली की फिल्म में सुपरस्टार शाहरुख खान लीड रोल प्ले करेंगे ।

नयनतारा-शाहरुख पर फिल्माया गया रोमांटिक सॉन्ग

किंग खान इस फिल्म में नयनतारा और विजय सेतुपति के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर कर रहे हैं। 'जवान' की फर्स्ट लुक आने के बाद से इसकी रिलीज को लेकर काफी एक्साइटमेंट है । अब जबकि फिल्म की रिलीज को एक महीने से भी कम समय बचा है, शाहरुख ने अपने रोमांटिक ट्रैक 'चलेया' का टीज़र जारी किया है ।

किंग खान ने की मेकर की जमकर तारीफ

शाहरुख खान ने अपने ट्विटर हैंडल पर 'Chaleya' का टीजर शेयर किया है। सुपरस्टार ने 'जवान' गाने से जुड़े सभी क्रू मेंबर की तारीफ भी की है । किंग खान ने लिखा- "जवान का प्यार, रोमांटिक, सौम्य मधुर। #Chaleyaसोमवार को रिलीज होगा ! अनिरुद्ध तुम मैजिकल हो। फराह हमेशा की तरह तुमसे प्यार करती है। Arijit u make me sound like love। शिल्पा तुम डिवाइन लगती हो और कुमार तुम्हारी पोयट्री 'बहुत चंगी है' । एसआरके ने आगे लिखा, #Jawan दुनिया भर में 7 सितंबर 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु (एसआईसी) में रिलीज हो रही है'' ।

नीचे उनका ट्वीट देखें:

 

 

'जवान' की डिटेल

'जवान' को एटली ने लिखा और निर्देशित किया है। इसमें शाहरुख खान के साथ विजय सेतुपति, नयनतारा, सान्या मल्होत्रा ​​और प्रियामणि ने लीड रोल प्ले किया है। जवान में शाहरुख खान ने जबल रोल किया है। इसमें वे सीक्रेट एजेंट और चोर काकिरदार निभा रहे हैं। इसका म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया है ।

 

PREV

Recommended Stories

Oscar 2026: ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट हुई Homebound, करण जौहर ने ऐसे जताई खुशी
महिमा चौधरी के साथ सेट पर होता था बुरा बर्ताव, सालों बाद एक्ट्रेस ने किया बड़ा शॉकिंग खुलासा