Gadar 2 ओपनिंग डे पर कमाती 70 करोड़ रुपए, कंगना रनौत ने बताई आधी कमाई की वजह

कंगना रनौत ने गदर 2 की जमकर तारीफ करते हुए  लिखा, “कोई माफिया पॉलिटिक्स नहीं, कोई खरीदी गया रिव्यू, कोई झूठा प्रमोशन नहीं, कोई थोक कॉर्पोरेट बुकिंग नहीं, कोई कार्टून-दिखने वाले एक्टर नहीं, बस proper manly hero और बेहतरीन कंटेंट । 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Kangana Ranaut praises Sunny Deol । कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) सोशल मीडिया पर खुलकर बोलती हैं। वे बॉलीवुड मूवी पर खुलकर अपनी राय रखती हैं। कंगना ने हाल ही में सनी देओल के साथ विवाद की खबरों को खारिज कर दिया था । वहीं अब अभिनेत्री ने गदर 2 की जमकर तारीफ की है । कंगना ने इस मूवी को t ‘proper massy content.’ बताया है।

कंगना रनौत ने गदर 2 की जमकर तारीफ

Latest Videos

शनिवार को, कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम पर सनी देओल की गदर 2 देखने पहुंची भारी भीड़ की तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें उन्होंने एक नोट भी ऐड किया, एक्ट्रेस ने फिल्म की जमकर तारीफ करते हुए लिखा, “कोई माफिया पॉलिटिक्स नहीं, कोई खरीदी गया रिव्यू, कोई झूठा प्रमोशन नहीं, कोई थोक कॉर्पोरेट बुकिंग नहीं, कोई कार्टून-दिखने वाले एक्टर नहीं, बस proper manly hero and proper massy content.” ।

 

गदर 2 कर सकती थी 70 करोड़ की कमाई

कंगना रनौत ने यह भी कहा कि गदर 2 पहले दिन 65-70 करोड़ रुपये कमा सकती थी अगर यह सोलो रिलीज होती और OMG 2 के साथ क्लैश नहीं होता । इस फिल्म ने इंडस्ट्री को मजबूती दी है। लोगों को देखो, यह देखकर खुश हैं कि सिनेमा लोगों के लाइफ में एक्साइटमेंट और राष्ट्रवाद को जगाता है। तारा सिंह अमर रहें @iamsunnydeol।”

 

गदर 2 की स्टार कास्ट

अनिल शर्मा के डायरेक्शन वाली मूवी गदर 2, 11 अगस्त को रिलीज़ हुई है। इसमें सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा, मनीष वाधवा, लव सिन्हा, सिमरत कौर और गौरव चोपड़ा ने अहम रोल निभाया है। यह फिल्म 2001 की हिट गदर: एक प्रेम कथा का सीक्वल है ।
 

ये भी पढ़ें- 

Watch Video: शाहरुख खान की बेटी ने गरीब महिला को दिए 1000 रुपए, सुहाना की दरियादिली के दीवाने हुए फैंस

 

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी