OMG 2 BO Collection Day 1: फिल्म ने बॉक्‍स ऑफिस पर की धीमी शुरुआत, पहले दिन कमाए इतने करोड़ रुपए

Published : Aug 12, 2023, 10:52 AM IST
Omg 2

सार

'ओएमजी 2' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म ने पहले दिन अच्छी कमाई की है। अब देखना खास है कि ये आने वाले दिनों में 100 करोड़ क्लब में एंटर कर पाती है या नहीं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) की मच अवेटेड फिल्म 'OMG 2' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। यह फिल्म फैंस को काफी पसंद आ रही है और लोग इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। वहीं फिल्म को क्रिटिक्स ने भी शानदार बताया है। फर्स्ट डे के लिए 'ओएमजी 2' की एडवांस बुकिंग 50 हजार से ज्यादा रही थी। ऐसे में अब जानते हैं कि फिल्म का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना रहा।

कितना रहा 'OMG 2' का फर्स्ट डे कलेक्शन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 'ओएमजी 2' ने पहले दिन भारत में 9.5 करोड़ रुपए की ओपनिंग की है। वहीं ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि ये फिल्म आने वाले समय में अच्छी कमाई करेगी। इस फिल्म को ऑडियंस का जमकर प्यार मिल रहा है। खास बात तो यह है कि 'ओएमजी 2' का बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' से क्लैश हुआ है। अब देखना खास होगा कि 'गदर' और 'ओएमजी 2' में से ऑडियंस किसे ज्यादा प्यार देती है।

सेक्स एजुकेशन पर आधारित है OMG 2

फिल्म 'OMG 2' 2012 में रिलीज हुई 'ओह माय गॉड' का सीक्वल है। उसमें परेश रावल ने मुख्य भूमिका निभाई थी, लेकिन फिल्म के सीक्वल में पंकज त्रिपाठी ने उन्हें रिप्लेस किया है। वो एक छोटे शहर के शिव भक्त कांति मुद्गल के रोल में नजर आ रहे हैं। वहीं फिल्म में अक्षय कुमार भगवान शिव के रोल में हैं। अमित राय के निर्देशन में बनी 'OMG 2' की कहानी सेक्स एजुकेशन पर आधारित है। इस फिल्म की खास बात यह है कि ये खत्म होते-होते सबको खास मैसेज देती है कि बच्चों को सेक्स एजुकेशन देना चाहिए ताकि कोई उनके साथ कुछ गलत न कर सके।

और पढ़ें..

क्या 2023 के आखिरी तक हो जाएगी कार्तिक आर्यन की शादी? करण जौहर ने किया खुलासा, कही ये बात

PREV

Recommended Stories

रणवीर सिंह की Dhurandhar के करोड़ों में बिके OTT राइट्स, इस प्लेटफॉर्म ने खरीदे
Dhurandhar की शूटिंग के दौरान बीमार पड़ गए थे अक्षय खन्ना, बार-बार लगानी पड़ रही थी ऑक्सीजन!