करण जौहर ने कार्तिक आर्यन की शादी को लेकर किया बड़ा खुलासा, बताई कब होगी एक्टर की शादी

Published : Aug 12, 2023, 09:39 AM ISTUpdated : Aug 12, 2023, 11:31 AM IST
Kartik aryan

सार

करण जौहर और कार्तिक आर्यन को हाल ही में एक साथ स्पॉट किया गया। इस दौरान करण ने कार्तिक की शादी पर खुलासा किया और बताया कि उनकी शादी कब होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. करण जौहर और कार्तिक आर्यन के बीच लंबे समय से अनबन चल रही थी, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि दोनों के बीच सब कुछ सही हो गया है। दरअसल दोनों को हाल ही में इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में स्पॉट किया गया। इस दौरान करण, कार्तिक की और उनकी फिल्मों की तारीफ करते हुए दिखाई दिए। इसके साथ ही करण ने कार्तिक की शादी के बारे में भी बात की।

करण जौहर ने किया कार्तिक की शादी पर खुलासा

अब दोनों का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें इवेंट में हुई प्रेस कांफ्रेंस में कार्तिक और करण एक साथ नजर आ रहे हैं। इस दौरान कार्तिक आर्यन के बारे में बात करते हुए करण कहते हैं, 'कार्तिक की फिल्में देश के साथ गहराई से जुड़ी हुई हैं और हमेशा सिनेमाघरों में एक्साइटमेंट लेकर आती हैं। सिनेमा में उनका योगदान हमेशा जारी रहे।' इसके बाद करण कहते हैं, ‘यंग सुपरस्टार कार्तिक आर्यन के बारे में क्या ही बोलूं, मुझे विश्वास है कि वो 2023 के खत्म होने तक शादी के बंधन में बंध जाएंगे और वो बहुत ही शानदार होगी। और कितना अच्छा रहेगा अगर उनकी शादी मेलबर्न में ही हो जाए।’

 

करण जौहर ने कार्तिक आर्यन को कर दिया था 'दोस्ताना 2' से बाहर

कार्तिक को धर्मा प्रोडक्शंस ने फिल्म 'दोस्ताना 2' से बाहर कर दिया था। प्रोडक्शन की तरफ से एक स्टेटमेंट किया गया था, जिसमें लिखा था, 'प्रोफेशनल परिस्थितियों की वजह से, हम कोलीन डी-कुन्हा डायरेक्टेड फिल्म दोस्ताना 2 की कास्टिंग दोबारा करेंगे।' आपको बता दें, कार्तिक ने 'दोस्ताना 2' की करीब 20 दिनों की शूटिंग की थी, लेकिन उसके बाद उन्हें निकाल दिया गया। अब ऐसा क्यों हुआ इसका तो खुलासा नहीं किया गया था, लेकिन कार्तिक और करण को एक साथ देख उनके फैंस को जरूर राहत की सांस मिली होगी।

और पढ़ें..

फरदीन खान ने तलाक की अफवाहों पर लगाया ब्रेक, फैमिली के साथ ऐसे हुए स्पॉट

PREV

Recommended Stories

गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा को है इस शख्स को खोने का दर्द, सालों बाद किया खुलासा
सलमान खान की Kick 2 पर बड़ा अपडेट, स्टार कास्ट का खुलासा-विलेन होगा ये धांसू हीरो