शाहरुख खान की 'जवान' की क्लिप चोरी, ऑनलाइन लीक किए जाने की दर्ज कराई गई शिकायत

Published : Aug 12, 2023, 03:48 PM ISTUpdated : Aug 12, 2023, 04:39 PM IST
jawan teaser tattoo on shahrukh khan bald head

सार

10 अगस्त को मुंबई के सांताक्रूज़ पुलिस स्टेशन में शाहरुख की कंपनी रेड चिलीज़ ( Red Chillies ) ने FIR दर्ज कराई गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मेकर ने पांच ट्विटर हैंडल को आइंडेटीफाई किया है जिन्होंने जवान के लीक हुए क्लिप शेयर की हैं ।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Clip of Shah Rukh Khan Jawaan stolen । शाहरुख खान ( Shah Rukh Khan) की अपकमिंग फिल्म जवान की कुछ क्लिप कथित तौर पर चोरी हो गई हैं। इन्हें ऑनलाइन लीक भी कर दिया गया है । फिल्म प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट ने इस मामले में 11 अगस्त को सांताक्रूज़ पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है। इस शिकायत में दावा किया गया कि कुछ लोगों ने कॉपीराइट का वॉयलेंस किया है।

फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, 10 अगस्त को मुंबई के सांताक्रूज़ पुलिस स्टेशन में शाहरुख की कंपनी रेड चिलीज़ ( Red Chillies ) ने एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मेकर ने पांच ट्विटर हैंडल को आईडेंटिफाई किया है जिन्होंने जवान से लीक हुए क्लिप शेयर किए हैं । इन सभी लोगों का कानूनी नोटिस भी भेजे गए हैं। कथित तौर पर एक हैंडल ने नोटिस एक्सेप्ट कर लिया है।

जवान की पहले भी हो चुकी क्लिप चोरी 

यह तीसरी मौका है जब जवान की कोई क्लिप या स्टिल पिक्स ऑनलाइन लीक हुई है। कुछ महीने पहले, फिल्म में शाहरुख खान की फाइट का एक स्लो-मोशन एक्शन सीक्वेंस डिफरेंट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लीक हो गया था । उस समय भी, रेड चिलीज़ ने इंटरनेट से क्लिपों को हटाने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया था।  “ रेड चिलीज़ ने कोर्ट में अपनी शिकायत में कहा था कि ये लीक हुए वीडियो क्लिप वादी के Copyright / Intellectual Property अधिकारों का क्लियर वॉयलेंस के अलावा और कुछ नहीं हैं, इससे वादी को नुकसान और हानि हो रही है । हालांकि इस हटाने के कुछ दिनों बाद शाहरुख खान की गंजे लुक की पिक्स एक बार फिर वायरल हो गईं थीं । वहीं ताज़ा मामले में लीक हुए वीडियो क्लिप में शाहरुख खान के लुक के साथ-साथ म्यूजिक की बीट भी ऑनलाइन लीक हुई हैं ।

जवान की स्टारकास्ट

तमिल फिल्म मेकर एटली द्वारा निर्देशित जवान में नयनतारा और विजय सेतुपति के अलावा दीपिका पादुकोण एक कैमियो रोल प्ले कर रही हैं । कथित तौर पर फिल्म में थलापति विजय का कैमियो भी शामिल हैं । जवान 7 सितंबर को पूरे भारत में रिलीज हुई।

ये भी पढ़ें-

Watch Video: शाहरुख खान की बेटी ने गरीब महिला को दिए 1000 रुपए, सुहाना की दरियादिली के दीवाने हुए फैंस

PREV

Recommended Stories

130 CR के दो घर, लॉस एंजिल्स और लंदन में अपार्टमेंट, जॉन अब्राहम के पास अरबों की दौलत
क्या है जॉन अब्राहम की फिट बॉडी का हिट सीक्रेट, कौन सा रूटीन 35 साल से कर रहे फॉलो?