इस घटना के बाद फ़िरोज़ खान अपनी जिंदगी के आखिरी तीन साल में पाकिस्तान नहीं जा पाए थे। बता दें कि फ़िरोज़ खान के साथ उस वक्त पाकिस्तानी दौरे पर उनके भाई अकबर खान, संजय खान के आलावा पहलाज निहलानी, फरदीन खान, श्याम श्रॉफ, शत्रुघ्न सिन्हा, महेश भट्ट, विकास मोहन, मनीषा कोइराला और अन्य लोग थे। इस यात्रा के दौरान एक इवेंट में एंकर ने मनीषा कोइराला पर आपत्तिजनक कमेंट किया था, जिसे फ़िरोज़ खान बर्दाश्त नहीं कर पाए थे।