बेटी की डेटिंग लाइफ पर ऐसा था श्रीदेवी का रिएक्शन, जान्हवी ने खुद किया था खुलासा

Published : Sep 27, 2024, 11:14 PM IST
Janhvi Kapoor

सार

जान्हवी कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी मां श्रीदेवी उनकी डेटिंग लाइफ पर कैसे रिएक्ट करती थीं। जान्हवी ने बताया कि श्रीदेवी और बोनी कपूर उनकी डेटिंग लाइफ को लेकर काफी ड्रामेटिक थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. जान्हवी कपूर दो फिल्मों की वजह से चर्चा में हैं। पहली तेलुगु मूवी 'देवरा पार्ट 1', जिसमें वे जूनियर एनटीआर के अपोजिट नज़र आ रही हैं। यह फिल्म शुक्रवार (27 सितम्बर) को थिएटर्स में पैन इंडिया रिलीज हुई है। दूसरी फिल्म है 'उलझ', जो 27 अगस्त को रिलीज हुई थी, लेकिन 27 सितम्बर से नेटफ्लिक्स पर आ गई है। जान्हवी अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी खूब चर्चा में रहती हैं। यहां तक की उनकी डेटिंग लाइफ भी खूब सुर्खियां बटोरती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जान्हवी की डेटिंग लाइफ को लेकर उनकी मां दिवंगत श्रीदेवी कैसे रिएक्ट करती थीं? खुद जान्हवी ने एक बातचीत के दौरान यह खुलासा किया था।

जान्हवी की डेटिंग लाइफ पर कैसे रिएक्ट करती थीं श्रीदेवी

जान्हवी ने फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पैरेंट्स (श्रीदेवी और बोनी) कपूर उनकी डेटिंग लाइफ पर कैसे रिएक्ट करते थे। जान्हवी ने कहा था, "मॉम और डैड इसे (डेटिंग) लेकर बेहद ड्रामेटिक थे। वे कहते थे कि जब भी तुम किसी लड़के को पसंद करो तो हमारे पास आ जाना, हम तुम्हारी शादी करा देंगे। और मैं कहती थी क्या? आप जानते हैं कि हमें हर उस लड़के से शादी करने की जरूरत नहीं है, जिसे हम पसंद करते हैं। हम चिल भी कर सकते हैं।"

श्रीदेवी की मौत ने जान्हवी को झकझोर कर रख दिया था

जान्हवी कपूर ने 2019 में दिए इसी इंटरव्यू में अपनी मां के निधन को याद किया था। उनकी मानें तो इस घटना ने उन्हें झकझोर कर रख दिया था। बकौल जान्हवी, "ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि मैं अभी भी सदमे की स्थिति में हूं। कुछ भी आगे नहीं बढ़ा है। जैसे कि मेरे पास तीन या चार महीने की कोई याद नहीं है।" बातचीत में जान्हवी ने बताया था कि इस मुश्किल घड़ी में उनके सौतेले भाई-बहन अर्जुन और अंशुला कैसे उनके साथ खड़े रहे। उन्होंने कहा, "आखिरकार हमारे अंदर एक ही खून है। मुझे उन चार महीनों का कुछ भी याद नहीं है, लेकिन मुझे याद है कि एक दिन हर्ष (अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन) भैया के कमरे में अर्जुन भैया और अंशुला दीदी आए। मुझे लगता है कि यही वो दिन था, जब हमें लगा कि ठीक है, हम ठीक हो जाएंगे।"

मां श्रीदेवी के बेहद करीब थीं जान्हवी कपूर

जान्हवी कपूर ने एक अन्य बातचीत में बताया था कि वे अपनी मां श्रीदेवी के कितने करीब थीं। उन्होंने कहा था, "मैं हमेशा उनके लिए बच्ची थी। जब भी जागती तो मेरा पहला सवाल होता था कि मॉम कहां है? कई बार मुझे सुलाने के लिए उनकी जरूरत होती थी और वे मुझे खाना भी खिलाती थीं। उनके शादी (फ़रवरी 2018 में दुबई में बोनी कपूर- श्रीदेवी के भांजे मोहित मारवाह की) में जाने से एक दिन पहले मुझे शूट करना था, लेकिन मैं सो नहीं पा रही थी। इसलिए मैंने उनसे कहा मुझे आपकी जरूरत है। आओ और सुला दो।"

फ़रवरी 2018 में हुआ श्रीदेवी का निधन

24 फ़रवरी 2018 को दुबई के एक होटल के बाथटब में दुर्घटनावश गिरने और डूबने से श्रीदेवी का निधन हो गया। उस वक्त वे बोनी कपूर के भांजे मोहित मारवाह की शादी के लिए वहां गई थीं। अचानक उनकी मौत की खबर से हर कोई हैरान रह गया था।

और पढ़ें…

Bhool Bhulaiyaa: 5 हीरोइनों ने ठुकाराया ऑफर, सलमान की 2 Ex भी शामिल!

रणबीर कपूर ने अपनी बेटी का नाम राहा क्यों रखा? क्या होता है इसका मतलब

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Zubeen Garg की कैसे हुई मौत, Singapore Cops ने किए चौंकाने वाले खुलासे
Dhurandhar Box Office: मकर संक्राति पर धुरंधर की ऊंची उड़ान! 41 वें दिन कूटे इतने करोड़