रवीना टंडन ने खुलासा किया कि उन्हें फिल्मों में व्यस्तता के चलते कॉलेज से निकाला गया था। कॉलेज प्रिंसिपल ने उन्हें पढ़ाई में बाधा डालने की वजह से कॉलेज ना आने की सलाह दी थी।
एंटरटेनमेंट डेस्क. रवीना टंडन बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस हैं, जो 1990 के दशक से लगातार दर्शकों के दिलों पर राज कर रही हैं। अपनी खूबसूरती और कातिल अदाओं से ऑडियंस को दीवाना बनाने वाली रवीना टंडन की मानें तो उस वक्त उनकी पहली फिल्म 'पत्थर के फूल' रिलीज हो गई थी, जब वे 10वीं पास कर 11वीं क्लास में पढ़ाई कर रही थीं। इसके बाद उन्हें लगातार फ़िल्में मिलने लगीं और इसकी वजह से उनकी पढ़ाई प्रभावित हुई थी। उनकी मानें तो फिल्मों में काम करने की वजह से उनके कॉलेज प्रिंसिपल ने उन्हें कॉलेज ना आने और परीक्षा; ना देने की सलाह दी थी।
रवीना टंडन कुछ साल पहले कॉमेडियन कपिल शर्मा के पर पहुंची थीं। इसी दौरान उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों का यह खुलासा किया था। दरअसल, कपिल ने बताया कि रवीना उस वक्त स्टार बन गई थीं, जब वे कॉलेज में ही थीं। उनके मुताबिक़, फ़िल्में हिट होने के बाद वे कॉलेज भी जाती थीं। इसके बाद कपिल ने रवीना से पूछा कि क्या फिल्मों की वजह से उन्हें कॉलेज में दिक्कत आई? इस पर रवीना ने माना कि हां उनके साथ ऐसा हुआ था।
रवीना ने कपिल के सवाल का जवाब देते हुए कहा, "हां ऐसा हुआ था। मैं स्कूल से निकली थी। 10th स्टैंडर्ड पास कर 11वीं कक्षा में पहुंची थी, जब 'पत्थर के फूल' रिलीज हुई थी। फिर मैंने 12वीं की परीक्षा दी और बीए फर्स्ट ईयर में आ गई। बीए सेकंड ईयर का एग्जाम दिया। उसके बाद तो लगातार मेरी फ़िल्में आने लगीं। तो एक दिन प्रिंसिपल ने मुझे बहुत प्यार से बुलाया और कहा कि 'बेटा प्लीज हम लोग की बात प्यार से सुनो। तुम प्लीज कॉलेज मत आओ और तुम एग्जाम देने नहीं आओ, क्योंकि किसी के एग्जाम होते नहीं है। सभी पेपर खाली मिलते हैं। तो बहुत प्रॉब्लम हो जाती है।"
जब कपिल ने पूछा कि क्या प्रिंसिपल ने उनके टैलेंट की सराहना नहीं की तो रवीना ने जवाब दिया, "नहीं, उन्होंने मेरे टैलेंट की सराहना की, लेकिन फैक्ट यह है कि किसी की पढ़ाई नहीं होती थी। उसको उन्होंने अप्रिशिएट नहीं किया।"रवीना ने आगे बताया कि जब वे लेक्चर के लिए जाती थीं तो कॉलेज की खिडकियां बंद करके रखनी पड़ती थीं। तो थोड़ी मुश्किल हो गई थी कॉलेज में। बकौल रवीना, उन्होंने (प्रिंसिपल) कहा 'तुम करस्पोंडिंग कोर्स कर लो और अपना ग्रैजुएशन कर लो।' इसलिए मैंने वह किया।"
अनंत बालानी के निर्देशन में बनी 'पत्थर के फूल' 22 फ़रवरी 1991 को रिलीज हुई थी। रवीना टंडन उस वक्त 19 साल की थीं और उनकी डेब्यू फिल्म थी। फिल्म में रवीना के अपोजिट सलमान खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी। उनके अलावा किरण कुमार, रीमा लागू, विनोद मेहरा और मनोहर सिंह जैसे कलाकारों की भी अहम् भूमिका थी। सलीम खान ने इस फिल्म की कहानी लिखी थी और जीपी सिप्पी ने इसे प्रोड्यूस किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी।
और पढ़ें…
रवीना टंडन का वह फैसला, जिसे सुन शॉक्ड थे शाहरुख़ खान, बोले थे- क्या तुम पागल हो?