जब शशि कपूर ने अपनी फिल्म से हटवा दिए थे अमिताभ बच्चन के सभी सीन, वजह जान रह जाएंगे हैरान

Published : Mar 18, 2023, 07:15 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. दिवंगत अभिनेता शशि कपूर की आज 85वीं बर्थ एनिवर्सरी है। 18 मार्च 1938 को कोलकाता में जन्मे शशि कपूर ने अमिताभ बच्चन के साथ 15 फिल्मों में काम किया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक फिल्म से शशि ने अमिताभ के सभी सीन हटवा दिए थे।

PREV
18

यह तब की बात है, जब अमिताभ बच्चन फिल्म इंडस्ट्री में नए-नए थे, जबकि शशि कपूर का नाम बड़े स्टार्स में गिना जाता था। 

28

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन और शशि कपूर के पिता पृथ्वीराज कपूर एक-दूसरे से मिलते रहते थे। इस वजह से शशि कपूर भी बिग बी को जानते थे। 

38

खैर, बात उस फिल्म की करते हैं, जिससे शशि कपूर ने अमिताभ के सभी सीन हटवा दिए थे। बताया जाता है यह फिल्म 'बॉम्बे टॉकी' थी, जो इस्माइल मर्चेंट और जेम्स आइवरी ने बनाई थी और इसमें शशि कपूर लीड रोल में थे।

48

इस फिल्म में एक अंतिम संस्कार का सीन था, जिसके लिए भीड़ की जरूरत थी। शूटिंग के दौरान शशि कपूर ने अमिताभ बच्चन को भीड़ में खड़ा देखा था। उन्होंने बिग बी को देखते ही उनसे पूछा, "तुम यहां क्या कर रहे हो?" जवाब में अमिताभ ने कहा था कि उन्हें इस रोल के लिए 50 रुपए मिले हैं। 

58

शशि कपूर ने अमिताभ से कहा, "बेवकूफ मत बनो। मैं तुम्हे इसकी इजाजत नहीं दूंगा। तुम बेहतर चीजों के लिए बने हो।"

68

बताया जाता है कि अमिताभ बच्चन को उस वक्त काम की बहुत जरूरत थी। इसलिए उन्होंने शशि कपूर की सलाह को नज़रअंदाज़ कर दिया। उन्होंने शूटिंग पूरी की और अपना पैसा लेकर वहां से चले गए। 

78

अमिताभ बच्चन के जाने के बाद शशि कपूर ने फिल्म के डायरेक्टर को इससे बिग बी के सभी सीन हटाने को कहा। बाद में जब अमिताभ स्टार बन गए तो उन्होंने शशि कपूर को उनके द्वारा उठाए गए कदम के लिए उनका शुक्रिया अदा किया था। 

88

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories