गहना ने बताया-मैं 22 जून, 2021 को जेल से बाहर आई थी, हालांकि बेल 18 जून को हो गई थी। जब मैं जेल से निकली, तो राम केक लेकर आया था। भायकला जेल के बाहर मैंने साथ में केक काटा। ये हमेशा मेरे साथ रहा।
गहना के अनुसार, राम मेरे अकाउंट में पैसे डालता रहा। इसने मुझे हर तरीके से सपोर्ट किया। गहना ने कहा कि जब राज कुंद्रा अरेस्ट हो गए, तब भी राम ने मेरा हर तरह से सपोर्ट किया।