सालों बाद पत्नी संग दिखे धर्मेंद्र, पहली बार वाइफ के साथ सनी देओल ने दिए पोज, PHOTOS

एंटरटेनमेंट डेस्क. सनी देओल के बेटे करन देओल की शादी हाल ही में दृषा आचार्य से मुंबई में हुई। पूरी देओल फैमिली इस मौके पर जश्न मनाती नजर आई। अब करन ने अपनी शादी की नई फोटोज शेयर की है, जिसमें वह दादा धर्मेंद्र और दादी प्रकाश कौर के साथ नजर आ रहे हैं।

Rakhee Jhawar | Published : Jun 21, 2023 2:36 AM IST / Updated: Jun 21 2023, 07:58 PM IST
19
करन देओल ने शेयर की शादी की नई फोटो

करन देओल ने अपनी शादी की नई फोटो शेयर की है, जिसमें वह अपने दादा धर्मेंद्र और दादी प्रकाश कौर के साथ नजर आ रहे हैं।  वहीं, करन के पापा-मम्मी यानी सनी देओल और पूजा भी बेटा-बहू को लाड करते दिख रहे हैं।

29
पत्नी प्रकाश कौर के साथ धर्मेंद्र

हाथ में वाइन की गिलास लिए पत्नी प्रकाश कौर के साथ नजर आए धर्मेंद्र। पति की अदा पर खिलखिलाकर हंसती नजर आई प्रकाश कौर।

39
करन देओल अपनी पूरी फैमिली के साथ

करन देओल अपनी पूरी फैमिली के साथ पोज दिए। इसमें उनके चाचा बॉबी देओल, छोटा भाी राजवीर, मम्मी पूजा देओल, चााची तान्या और पापा सनी देओल नजर आ रहे हैं।

49
सनी देओल पत्नी पूजा के साथ आए नजर

इस फोटो में देखा जा सकता है कि बेटा बहू पर सनी देओल अपनी पत्नी पूजा के साथ पोज देते हुए दोनों पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं।

59
देओल और आचार्य फैमिली ने साथ में दिए पोज

पूरी देओल और आचार्य फैमिली ने भी नए नवेले दूल्हा-दुल्हन यानी करन देओल और दृषआ आचार्य के साथ पोज दिए। फोटो में करन-दृषा के पेरेंट्स बेहद खुद नजर आ रहे हैं। 

69
करन देओल-दृषा आचार्य घरवालों के साथ

रिसेप्शन के इस फोटो में करन देओल और दृषा आचार्य अपने घरवालों के साथ पोज देते  नजर आ रहे हैं। फोट में करन की चाची तान्या दओेल भी नजर आ रही है। 

79
बेटे पर प्यार लुटाते नजर आए सनी देओल

बेटे की शादी में सनी देओल सबसे ज्यााद खुश नजर आए। इस फोटो में देका जा सकता है कि सनी अपने बेटे करन और बहू दृषा के सथ पोज देते दिख रहे हैं।

89
वेडिंग रिसेपशन में केक कट करते करन देओल-दृषा आचार्य

वेडिंग रिसेप्शन के दौरान करन देओल और दृषा आचार्य केक भी कट किया। इस मौके पर दादा धर्मेंद्र के साथ नए नवेले दूल्हा-दुल्हन के घरवाले भी नजर आए. 

99
सनी देओल ने लगाया मां प्रकाश कौर को गले

बेटे करन देओल की शादी में सनी देओल अपनी मां प्रकाश कौर को गले लगाते नजर आए। मां-बेटे की इमोशनल करने वाली यह फोटो खूब वायरल हो रही है।

ये भी पढ़ें...

अपनाएं शिल्पा शेट्टी का योगा रुटीन और पाए स्लिम फिगर-चमचमाती त्वचा

कौन है 46 साल की ये हसीना जिसकी वजह से हिल गया इंटरनेट

मिलिए 8 सुपर FLOP स्टार KIDS से, जो नहीं पा सके मां-बाप की तरह स्टारडम

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos