पूजा बत्रा ने हाल ही में एक बेहद बोल्ड और सेक्सी फोटोशूट करवाया है, जिसकी फोटोज वायरल होते ही इंटरनेट पर आग लग गई है।
Image credits: pooja batra instagram
Hindi
पूजा बत्रा का HOT अंदाज
सामने आई फोटोज में पूजा बत्रा का हॉट अंदाज देखने को मिल रहा है। उन्होंने फोटोशूट में जिस तरह से खुद को पेश किया है, वो वाकई कमाल है।
Image credits: pooja batra instagram
Hindi
पूजा बत्रा के लुक पर मर-मिटे लोग
पूजा बत्रा ने फोटोशूट में टू पीस बिकिनी के साथ सफेद-काले रंग का फर्र वाला कोट कैरी कर रख है। उन्होंने ट्रांसपेरेंट मोजे और हाथ में पर्स ले रखा है।
Image credits: pooja batra instagram
Hindi
लोग कर रहे पूजा बत्रा की फोटोज पर कमेंट्स
पूजा बत्रा की सेक्सी फोटोज देखने के बाद लोग खुद को कमेंट्स करने से रोक नहीं पा रहे हैं। एक ने लिखा- हॉटी -सेक्सी। एक अन्य ने लिखा- अमेजिंग ब्यूटी।
Image credits: pooja batra instagram
Hindi
Flop रहा पूजा बत्रा का करियर
सुपर मॉडल से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनी पूजा बत्रा का एक्टिंग फ्लाप ही रहा। उन्हें फिल्मों में लीड रोल कम ही मिले और जिनमें मिले वो मूवीज खास कमाल नहीं कर पाई।
Image credits: pooja batra instagram
Hindi
इन फिल्मों में किया पूजा बत्रा ने काम
1997 में आई फिल्म विश्वविधाता के साथ पूजा बत्रा ने डेब्यू किया। इसके बाद वह अनिल कपूर के साथ विरासत में दिखी। ये फिल्म तो हिट रही लेकिन सारा क्रेडिट अनिल कपूर को मिला।
Image credits: pooja batra instagram
Hindi
सफल नहीं रही पूजा बत्रा की पहली शादी
पूजा बत्रा ने 2002 में ऑर्थोपेडिक सर्जन सोनू अहलुवालिया से शादी की थी। हालांकि, उनकी यह मैरिज सक्सेसफुल नहीं रही। 2011 में दोनों का तलाक हो गया।
Image credits: pooja batra instagram
Hindi
पूजा बत्रा ने थामा इस एक्टर का हाथ
पूजा बत्रा ने 2019 में एक्टर नवाब शाह का हाथ थामा। तभी से कपल अपनी मैरिड लाइफ जमकर एन्जॉय कर रहा है।