सोनिया ने आगे कहा, "पैसा, शोहरत, पॉपुलैरिटी मेरे पास सब था, लेकिन मेरे पास शांति नहीं थी। और अगर आपके पास शांति नहीं है तो आप पैसे का क्या करेंगे? बाहरी तौर पर आपके पास सबकुछ हो सकता है, लेकिन अगर आप अंदर से खाली हैं तो यह बेहद अंधेरे से भरी जगह है।"