सलमान खान के भांजे अयान अग्निहोत्री ने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड टीना रिझवानी से सगाई कर ली है। अयान, सलमान की बहन अलवीरा अग्निहोत्री का बेटा है। फिलहाल तो शादी की ज्यादा डिटेल या वेडिंग डेट सामने नहीं आई है। इसी बीच आपको टीना के बारे में बताते हैं।
सलमान खान के भांजे अयान अग्निहोत्री ने अपनी गर्लफ्रेंड से सगाई कर ली है। उन्होंने सगाई की ढेर सारी फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस खुशखबरी के बाद हर कोई जानना चाहता है कि आखिर सलमान के खानदान की होने वाली नई बहुरानी कौन है।
25
कौन है टीना रिझवानी
सलमान खान की फैमिली की होने वाली बहुरानी टीना रिजवानी का कोई भी फिल्मी बैकग्राउंड नहीं है। खबरों की मानें तो वे कॉर्पोरेट वर्ल्ड से जुड़ी है और अच्छा खासा नाम भी कमाया हैै।
मनी कंट्रोल की रिपोर्ट की मानें तो टीना रिझवानी कम्युनिकेशंस फील्ड में काम करती हैं और ब्लू एडवाइजरी से जुड़ी रही हैं, जहां उन्होंने कम्युनिकेशंस में लीडरशिप का रोल प्ले किया था। बता दें कि टीना लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं।
45
अयान अग्निहोत्री ने की सगाई
अयान अग्निहोत्री ने 3 जनवरी 2026 को इंस्टाग्राम पर गर्लफ्रेंड से मंगेतर बनीं टीना के साथ फोटोज शेयर की। इसमें टीना इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। फोटोज शेयर कर अयान ने लिखा- 2025 में अपनी गर्लफ्रेंड को पीछे छोड़ देना। सामने आई फोटोज में दोनों रोमांटिक नजर आ रहे हैं।
55
क्या करते हैं अयान अग्रिहोत्री
सलमान खान के भांजे अयान अग्रिहोत्री म्यूजिक वर्ल्ड से जुड़े है। वे एक बेहतरीन सिंगर भी हैं। सलमान ने अपने भांजे को एक म्यूजिक वीडियो से बॉलीवुड में लॉन्च किया था। अयान एक्टर अतुल अग्निहोत्री के बेटे हैं।