पार्थों घोष ने 27 साल के करियर में लगभग 16 फिल्मों का निर्देशन किया था, जिनमें ऋषि कपूर स्टारर 'कौन सच्चा कौन झूठा' (1997), अतुल अग्निहोत्री स्टारर 'खोटे सिक्के' (1998), सुनील शेट्टी स्टारर 'मसीहा' (2002) भी शामिल है। बताया जाता है कि वे 'अग्नि साक्षी' और 'दलाल' के सीक्वल पर काम कर रहे थे। लेकिन ये दोनों फ़िल्में कभी फ्लोर पर नहीं आ सकीं।