Sulakshana Pandit कौन थीं, अंतिम वक्त में जिन्हें पहचानना भी हो गया था मुश्किल

Published : Nov 07, 2025, 01:06 AM IST

दिग्गज बॉलीवुड एक्ट्रेस और सिंगर सुलक्षणा पंडित का निधन हो गया है। 71 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनकी मौत की असली वजह अभी सामने नहीं आई है। लेकिन कथिततौर पर वे लंबे समय से बीमार चल रही थीं। जानिए सुलक्षणा पंडित के बारे में सबकुछ.… 

PREV
17
कौन थीं सुलक्षणा पंडित?

सुलक्षणा पंडित, जिन्हें अंतिम वक्त में पहचान पाना भी मुश्किल था,  बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस और सिंगर थीं, जिन्होंने 1970 और 1980 के दशक में 25 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था। वे भारतीय शास्त्रीय संगीत के मेवाती घराने से ताल्लुक रखती थीं। उन्होंने बतौर एक्ट्रेस जीतेंद्र, संजीव कुमार, राजेश खन्ना, विनोद खन्ना, विनोद खन्ना, शशि कपूर और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे स्टार्स के साथ काम किया था। 

27
सुलक्षणा पंडित की पहली फिल्म कौनसी थी?

सुलक्षणा पंडित ने पहली बार बतौर एक्ट्रेस 1975 में आई फिल्म 'उलझन' में काम किया था, जिसमें उनके हीरो संजीव कुमार थे और रघुनाथ झालानी ने इसे डायरेक्ट किया था। बाद में वे 'हेरा फेरी', 'अपनापन', 'खानदान', 'चेहरे पे चेहरा', 'धरम कांटा' और 'वक्त की दीवार समेत कई पॉपुलर फिल्मों में नज़र आईं।

यह भी पढ़ें : Sulakshana Pandit ताउम्र अकेली क्यों रहीं, वो कौन था जिसकी मौत के बाद कभी नहीं की शादी

37
सुलक्षणा पंडित के करियर का पहला गाना लता मंगेशकर के साथ था

बतौर सिंगर सुलक्षणा पंडित का पहला गाना लता मंगेशकर के साथ फिल्म 'तकदीर' (1967) में था। यह गाना था 'सात समंदर पार से'। सुलक्षणा ने हिंदी के अलावा बंगाली, मराठी, ओड़िया और गुजराती गानों को भी आवाज़ दी। किशोर कुमार, लता मंगेशकर, मोहम्मद रफ़ी से लेकर उदित नारायण तक कई सिंगर्स के साथ उन्होंने गाने गाए। शंकर जयकिशन, लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल, से लेकर बप्प्पी लाहिड़ी और राजेश रोशन तक लगभग हर बड़े संगीतकार के साथ उन्होंने काम किया था।

47
सुलक्षणा पंडित का आखिरी गाना कौन-सा है?

सुलक्षणा पंडित ने आखिरी बार फिल्म 'खामोशी :द म्यूजिकल' के गाने 'सागर किनारे ही दो दिल' को आवाज़ दी थी। इस गाने का आलाप उन्हीं का था। संजय लीला भंसाली निर्देशित इस फिल्म में संगीत सुलक्षणा के भाइयों जतिन-ललित की जोड़ी ने दिया था।

57
सुलक्षणा पंडित का परिवार

सुलक्षणा पंडित के पिता प्रताप नारायण पंडित शास्त्रीय सिंगर थे। उनके तीन भाई मनधीर, जतिन और ललित हुए। उनकी तीन बहनों में से दो माया एंडरसन और संध्या सिंह का निधन हो चुका है। एक बहन विजेता पंडित एक्ट्रेस और प्लेबैक सिंगर रही हैं और पति आदेश श्रीवास्तव के निधन के बाद लाइमलाइट से दूर रहती हैं। दिग्गज शास्त्रीय गायक पंडित जसराज उनके चाचा थे।

67
सुलक्षणा पंडित की दो ख्वाहिशें, जो अधूरी रह गईं

सुलक्षणा पंडित संजीव कुमार से शादी करना चाहती थीं। लेकिन संजीव हेमा मालिनी के दीवाने थे और जब वे हेमा से शादी नहीं कर पाए तो उन्होंने कभी शादी नहीं की। नतीजतन अच्छी दोस्त होने के बाद बावजूद सुलक्षणा भी संजीव कुमार की दुल्हन नहीं बन पाईं और आजीवन कुंवारी रहीं। सुलक्षणा अपने बहनोई आदेश श्रीवास्तव के साथ भक्ति एल्बम लाकर संगीत में वापसी करना चाहती थीं। लेकिन इससे पहले ही आदेश का निधन हो गया और सुलक्षणा का वापसी का सपना चूर-चूर हो गया।

77
लाइमलाइट से दूर क्यों रहती थीं सुलक्षणा पंडित

संजीव कुमार से शादी ना कर पाने के ग़म में सुलक्षणा ने खुद को अकेला कर लिया था। वे डिप्रेशन में चली गई थीं और कमरा बंद कर फ़िल्में देखने और संगीत सुनने में वक्त बिताती थीं। बाद में एक बार वे बाथरूम में गिर गई थीं, जिसके चलते उनके कूल्हे में चोट आई थीं। इसके लिए उनकी चार सर्जरी भी थीं। हालांकि, वे फिर कभी पूरी तरह उबर नहीं पाईं। वक्त के साथ उन्हें सुनाई भी कम देने लगा था। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories