Gadar 2 की सक्सेस पार्टी में उमड़ा पूरा बॉलीवुड पर नजर नहीं आए अक्षय कुमार, जानें क्यों ?

Published : Sep 03, 2023, 04:50 PM IST
 Akshay Kumar Missing From Gadar 2 Success Bash

सार

Akshay Kumar Missing From Gadar 2 Success Bash. सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म गदर 2 की सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं। बीती रात उन्होंने इसी खुशी में एक शानदार पार्टी दी, जिसमें पूरा बॉलीवुड उमड़ा, लेकिन अक्षय कुमार कहीं नजर नहीं आए, जानें क्यों।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सनी देओल (Sunny Deol) इस वक्त अपनी फिल्म गदर 2 (Gadar 2) की सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं। इसी खुशी में उन्होंने बीती रात अपने घर पर एक शानदार पार्टी रखी। इस पार्टी में बॉलीवुड में जुड़ा तकरीबन हर स्टार मौजूद था। यहां तक कि शाहरुख खान (Shahrukh Khan) पत्नी गौरी खान के साथ पहुंचे और सनी के साथ अपनी पुरानी दुश्मनी को खत्म किया। लेकिन इन सबके बीच एक बात सबको खटक रही है कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इस पार्टी से क्यों गायब थे। इसकी वजह भी सामने आ गई है। बता दें कि पार्टी में आमिर खान, सलमान खान, संजय दत्त, अजय देवगन और 90 के दशक के कई अन्य एक्टर्स का इस पार्टी में पुनर्मिलन हुआ। आपको बता दें कि अनिल शर्मा निर्देशित गदर 2 को लेकर खबर आ रही है कि ये 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है।

क्यों पार्टी में शामिल नहीं हुए अक्षय कुमार

ओएमजी 2 एक्टर अक्षय कुमार गदर 2 की सक्सेस पार्टी में नजर नहीं आए। एक सूत्र ने बताया कि अक्षय लखनऊ में स्काई फोर्स की शूटिंग में बिजी हैं। इसलिए वह पार्टी में शामिल नहीं हुए, लेकिन उन्होंने फोन कॉल पर सनी देओल को अपनी शुभकामनाएं दीं। बता दें कि अक्षय की फिल्म ओएमजी 2 की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर सनी की गदर 2 से हुई। फिल्में 11 अगस्त को रिलीज हुईं। ओएमजी 2 का निर्देशन अमित राय ने किया है, वहीं गदर 2 का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है।

गदर 2 की सक्सेस पार्टी के बारे में

गदर 2 की सक्सेस पार्टी में कई बेहतरीन पल देखने को मिले, जिसमें शाहरुख खान और सनी देओल का गर्मजोशी से पुनर्मिलन भी हुआ। दोनों ने अपनी 30 साल पुरानी दोस्ती को दरकिनार कर एक-दूसरे को गले लगाया। इतना ही नहीं फोटोग्राफर्स को जमकर पोज भी दिए। दोनों की फोटोज और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। पार्टी में इनके अलावा बॉलीवुड से जुड़े कई सेलेब्स जैसे वरुण धवन, कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे, सारा अली खान, विक्की कौशल, कृति सनोन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, शाहिद कपूर, बॉबी देओल, अभिषेक बच्चन, अनुपम खेर, बोनी कपूर, करन जौहर, जोया अख्तर सहित कई शामिल हुए।

ये भी पढ़ें...

सकीना का चोला उतार बोल्ड हुई अमीषा पटेल, SEXY ड्रेस में दिखीं कातिलाना

धमाकेदार होगा 7 सितंबर, थिएटर्स और OTT पर आ रही 10 धासूं मूवीज

30 साल पुरानी दुश्मनी भुला गले मिले सनी देओल-SRK, देखने लायक था नजारा

1 खान से बचे पर दूसरे Khan से होगी इस FLOP साउथ स्टार की भयंकर भिड़ंत

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Review: GF के चक्कर में 3 शादियां, मजेदार है कपिल शर्मा की फिल्म
Dhurandhar Banned: 300 CR+ कमाने वाली 'धुरंधर' आखिर क्यों हुई इन 6 देशों में क्यों बैन?