क्या करीना कपूर से कहा गया था 'कहो ना प्यार है' छोड़ने को, अमीषा पटेल का शॉकिंग खुलासा

Published : Sep 03, 2023, 03:44 PM IST
Kareena Kapoor Asked To Quit Kaho Na Pyaar Hai

सार

Kareena Kapoor Asked To Quit Kaho Na Pyaar Hai. कम ही लोग जानते हैं कि ऋतिक रोशन की डेब्यू फिल्म कहो ना प्यार है में लीड एक्ट्रेस करीना कपूर थी, लेकिन उन्हें डायरेक्टर द्वारा फिल्म छोड़ने के कहा गया। इस बारे में अमीषा पटेल ने कुछ खुलासे किए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अमीषा पटेल (Ameesha Patel), जो गदर 2 (Gadar 2) की सक्सेस को एन्जॉय कर रही है, ने राकेश रोशन की कहो ना प्यार है (Kaho Naa Pyaar Hai) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। 1990 में आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाका किया था। लेकिन क्या आप जानते है कि इस फिल्म के लिए पहली पसंद अमीषा नहीं बल्कि करीना कपूर (Kareena Kapoor) थी। करीना ने फिल्म के लिए कुछ दिनों की शूटिंग भी की थी, लेकिन फिर उन्हें हटाकर अमीषा को बतौर लीड एक्ट्रेस लिया गया। कहा जाता है कि करीना की मां इस प्रोजेक्ट से संतुष्ट नहीं थीं और उन्हें इससे पीछे हटने की सलाह दी थी। हालांकि, अमीषा ने एक इंटरव्यू में दावा किया कि फिल्म निर्माता ने उन्हें कुछ अलग ही कहानी बताई थी।

राकेश रोशन और करीना कपूर के बीच मतभेद

बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू में अमीषा पटेल ने बताया- 'रियल में, वह पीछे नहीं हटी थी। राकेश रोशन जी ने मुझे जो बताया, उसके हिसाब उन्होंने उन्हें फिल्म छोड़ने के लिए कहा क्योंकि उनके बीच मतभेद थे। राकेश अंकल और करीना की क्रिएटिविटी विजन में काफी अंतर था और उन्हें फिल्म छोड़ने को बोला गया। अमीषा ने बताया कि राकेश रोशन की पत्नी पिंकी आंटी भी इस बात से हैरान थी क्योंकि सेट तैयार था और सोनिया का रिप्लेसमेंट तीन दिनों में ढूंढना था, और उस सेट पर करोड़ों रुपए खर्च हुए थे, और यह ऋतिक का डेब्यू था। हर कोई इस फैसले को लेकर तनाव में था। पिंकी आंटी ने मुझे बताया कि जिस दिन राकेश ने मुझे शादी में देखा, उस दिन उसे पूरी रात नींद नहीं आई। वह ऐसा था, 'मुझे मेरी सोनिया मिल गई, मुझे मेरी सोनिया मिल गई, लेकिन मुझे उम्मीद है कि वह हां कहेगी।'

एक शादी में देखा था अमीषा पटेल को

अमीषा पटेल ने आगे कहा, "राकेश अंकल हमेशा कहते हैं, इस लड़की ने सेट पर जो कुछ भी मैंने सिखाया, उस पर ध्यान देती थी। वह हमेशा मेरी तारीफ करते हैं और कहते हैं कि मैं छुपे हुए आशीर्वाद की तरह थी।" अमीषा ने कहा कि राकेश उनसे पहली बार एक शादी में मिले थे जब वह टीनएज थीं और उन्होंने उनसे कहा था कि जब वह बड़ी हो जाएंगी तो वह उन्हें एक फिल्म में कास्ट करेंगे।

क्या कहा था करीना कपूर ने

फिल्मफेयर के साथ एक इंटरव्यू में करीना कपूर ने कहा था कि उन्हें खुशी है कि उन्होंने फिल्म कहो ना प्याप है नहीं की। उन्होंने कहा था- यह फिल्म ऋतिक रोशन के लिए बनाई गई थी। उनके पिता ने उनके हर फ्रेम और क्लोजअप पर पांच घंटे खर्च किए, जबकि अमीषा पटेल पर पांच सेकंड भी खर्च नहीं किए। फिल्म में कुछ हिस्से ऐसे हैं जहां उसके चेहरे पर मुंहासे और आंखों के नीचे बैग्स हैं। वह सिर्फ सुंदर नहीं दिखती, लेकिन उसका हर शॉट एक सपना था। इसलिए, मुझे खुशी है कि मैंने फिल्म नहीं की।

ये भी पढ़ें...

सकीना का चोला उतार बोल्ड हुई अमीषा पटेल, SEXY ड्रेस में दिखीं कातिलाना

धमाकेदार होगा 7 सितंबर, थिएटर्स और OTT पर आ रही 10 धासूं मूवीज

30 साल पुरानी दुश्मनी भुला गले मिले सनी देओल-SRK, देखने लायक था नजारा

1 खान से बचे पर दूसरे Khan से होगी इस FLOP साउथ स्टार की भयंकर भिड़ंत

 

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office Day 6: रणवीर सिंह की फिल्म बनी कैश मशीन, अब 250 CR से निकली आगे
क्या Dhurandhar है रणवीर सिंह की सबसे बड़ी हिट? देखें 7 फिल्मों के वीकएंड आंकड़े