बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को गलती से गोली लग जाने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने गोली निकाल दी है और फिलहाल वे ठीक है। इस मौके पर आपको गोविंदा और नीलम की लव स्टोरी बताने जा रहे हैं, जो अधूरी रही।
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविंदा (Govinda) को मंगलवार सुबह खुद की ही गलती से गोली लग गई, जिसकी वजह से उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती किया गया। डॉक्टरों ने गोली निकाल दी है और वे अभी ठीक है। उन्हें दो दिन बाद अस्पताल से छुट्टी मिलेगी। वैसे, आपको बता दें कि एक जमाना था जब बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ गोविंदा का राज हुआ करता था। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी। बॉक्स ऑफिस पर गोविंदा हमेशा छाए रहे लेकिन दिल के मामले में वे हिट नहीं हो पाए। बता दें कि वे अपनी को-स्टार नीलम कोठारी (Neelam Kothari) से बहुत प्यार करते थे और शादी भी करना चाहते थे, लेकिन उन्हें अपने प्यार की कुर्बानी देनी पड़ी। जानते हैं गोविंदा की अधूरी प्रेम कहानी के बारे में...
पहली ही नजर में नीलम पर दिल हार बैठे थे गोविंदा
गोविंदा और नीलम ने कई फिल्मों में साथ काम किया। दोनों की पहली साथ वाली फिल्म इल्जाम थी, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। इसके बाद दोनों की जोड़ी को स्क्रीन पर काफी पसंद किया जाने लगा था। जब गोविंदा ने नीलम को पहली बार स्टूडियो में देखा था, वो देखते ही उनपर फिदा हो गए थे। गोविंदा को नीलम से एकतरफा प्यार था। एकतरफा हम इसलिए कह सकते हैं क्योंकि नीलम को इसके बारे में पता नहीं था और गोविंदा भी नहीं जानते थे कि नीलम उन्हें प्यार करती है या नहीं। हालांकि, साथ काम करते-करते नीलम भी गोविंदा के लिए कुछ महसूस करने लगी थी।
नीलम की सादगी पर फिदा गोविंदा
गोविंदा ने स्टारडस्ट को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि नीलम एक ऐसी लड़की थी, जिससे किसी को भी प्यार हो सकता था। वे उन्हें जितनी बार भी देखते थे उनका प्यार और बढ़ता जाता था। स्टारडम मिलने के बाद भी नीलम बेहद सिम्पल रहतीं थीं, उन्हें कोई घमंड नहीं था। यहीं सादगी उनको भा गई थी। साथ वक्त गुजराते-गुजारते गोविंदा, नीलम से शादी करने का सपना देखने लगे थे, क्योंकि उन्हें लगता था कि नीलम उनके लिए परफैक्ट लाइफ पार्टनर हैं।
1 कमिटमेंट की वजह से गोविंदा को कुर्बान करना पड़ा प्यार
स्टारडस्ट को दिए इंटरव्यू में गोविंदा ने बताया था- "मैं नीलम से बहुत प्यार करता था और उससे शादी करना चाहता था। अगर आप किसी से प्यार करते हैं और उससे शादी करना चाहते हैं तो इसमें कोई बुराई नहीं है। लेकिन कभी-कभी कुछ चीजें आपके हाथ में नहीं होती हैं। आपके कुछ ऐसे कमिटमेंट होते हैं, जिसकी वजह से आपको प्यार की कुर्बानी देनी पड़ती है"। दरअसल, गोविंदा पहले ही सुनीता के साथ शादी करने का कमिटमेंट कर चुके थे और उनकी मां ने कहा था कि उन्हें नीलम से नहीं सुनीता से शादी करना चाहिए, इसलिए गोविंदा ने सुनीता से शादी की। कहा जाता है कि गोविंदा अपनी मां की कोई बात नहीं टालते थे और मां के कहने पर वे सुनीता के साथ शादी के बंधन में बंधे।
1986 में किया था गोविंदा ने डेब्यू
गोविंदा ने 1986 में डेब्यू किया था। उन्होंने पहली फिल्म लव 86 साइन की थी लेकिन रिलीज इल्जाम पहले हुई थी। इसके बाद उन्होंने मरते दम तक, खुदगर्ज, दरिया दिल, जैसी करनी वैसी भरनी, स्वर्ग जैसी हिट फिल्में दी। 90 के दशक में गोविंदा का सिक्का चला। उन्होंने जिस फिल्म में काम किया वो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। उन्होंने शोला और शबनम,राजा बाबू, कुली नंबर वन, हीरो नंबर वन,दीवाना मस्ताना, दूल्हे राजा, बड़े मियां छोटे मियां, हसीना मान जाएगी, साजन चले ससुराल जैसी सुपरहिट दी। 2000 में भी उन्होंने कुछ हिट फिल्मों में काम किया फिर धीरे-धीरे उनका स्टारडम गिरने लगा। वे आखिरी बार 2019 में आई फिल्म रंगीला राजा में नजर आए थे।
ये भी पढ़ें...
OTT पर सबसे ज्यादा देखी गई वेब सीरीज और फिल्में, लिस्ट में देखें TOP पर कौन?
सुबह 4.45 पर गोविंदा को आखिर कैसे लग गई गोली, ये है वो बड़ी वजह