सलमान खान अब तक कुंवारे क्यों? क्या जन्म तारीख में छिपा है इसका राज?

Published : Dec 26, 2025, 02:41 PM IST

सलमान खान का प्यार: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने अब तक शादी क्यों नहीं की? इस सवाल का जवाब मिल गया है। अंक ज्योतिष के अनुसार, उनकी कुंडली और स्वभाव ही इसका कारण है।

PREV
19
बैचलर सलमान खान

बॉलीवुड के मोस्ट वॉन्टेड बैचलर सलमान खान। कई लड़कियों से प्यार करने के बावजूद उन्हें शादी का सुख नहीं मिला। सलमान आज भी बैचलर हैं। फैंस हमेशा यही पूछते हैं कि शादी कब करोगे?

29
कुंडली में दोष?

कई ज्योतिषियों का कहना है कि सलमान की शादी न होने की वजह उनकी कुंडली है। अंक ज्योतिष के अनुसार, उनके मूलांक और शादी का गहरा संबंध है। सलमान का मूलांक 9 है, जो उन्हें जिद्दी बनाता है।

39
गुस्सैल सलमान

बॉलीवुड के दबंग बॉय का जन्म 27 दिसंबर 1965 को हुआ। उनका मूलांक 2+7=9 है। ये लोग मंगल ग्रह से प्रभावित होते हैं। हमेशा एनर्जी से भरे, महत्वाकांक्षी और गुस्सैल होते हैं।

49
जिद्दी स्वभाव

सलमान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। उनका जिद्दी स्वभाव है और वे पार्टनर को कंट्रोल करना चाहते हैं। यही उनके ब्रेकअप की वजह बना।

59
अटल स्वभाव

इस मूलांक के लोग अपने फैसलों पर अटल रहते हैं। वे पसंद नहीं करते कि कोई उनके फैसलों में दखल दे। वे अपनी भावनाओं और बातों को ज्यादा अहमियत देते हैं।

69
पज़ेसिव नेचर

रिश्तों में ज्यादा पज़ेसिव होने से दरार आ जाती है। इस मूलांक के लोग पार्टनर की हर छोटी-बड़ी बात पर नजर रखते हैं और कंट्रोल करना चाहते हैं। इससे रिश्ते में दम घुटने लगता है।

79
साफ दिल के

इस मूलांक के लोग दिल के बहुत साफ होते हैं और दूसरों की मदद के लिए तैयार रहते हैं। लेकिन अपनी भावनाएं जाहिर नहीं कर पाते, इसलिए रिश्तों में सफलता मिलना मुश्किल होता है।

89
करियर में सफलता

भले ही इनकी पर्सनल लाइफ में उतार-चढ़ाव हों, इनका करियर शानदार होता है। इन पर मंगल का आशीर्वाद रहता है। सलमान खान इसका सबसे अच्छा उदाहरण हैं। मूलांक 9 उनके लिए वरदान है।

99
सलमान खान के लव अफेयर्स

सलमान का नाम सबसे ज्यादा ऐश्वर्या राय और कैटरीना कैफ से जुड़ा। ऐश्वर्या से रिश्ता विवादों में रहा, तो कैटरीना चुपचाप चली गईं। बाद में उनका नाम लूलिया वंतूर से भी जुड़ा।

Read more Photos on

Recommended Stories